जनता कर्फ्यू के दिन जमकर दौड़ी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ‘ट्विटर अंताक्षरी’

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनता कर्फ्यू के दिन ट्विटर पर ही अंताक्षरी की मुहिम छेड़ दी। उन्होंने ट्विटर पर एक लाइन लिखी- ‘बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम, शुरू करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम।’ और इसके जवाब में ट्विटर पर अंताक्षरी का शोर मचा गया।

Avatar Written by: March 22, 2020 3:54 pm
Smriti Irani

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जनता कर्फ्यू के दिन ट्विटर पर ही अंताक्षरी की मुहिम छेड़ दी। उन्होंने ट्विटर पर एक लाइन लिखी- ‘बैठे-बैठे क्या करें, करना है कुछ काम, शुरू करो अंताक्षरी लेकर प्रभु का नाम।’ और इसके जवाब में ट्विटर पर अंताक्षरी का शोर मचा गया।

स्मृति ने लिखा, 130 करोड़ भारतीय हैं, पता नहीं अगला गाना कौन गाए। इतनी बड़ी आबादी में से हर किसी को टैग करना मुश्किल है, तो गाइए, ट्वीट कीजिए अपनी मर्जी का गाना, यह आपकी अंताक्षरी है। स्मृति का इतना लिखना था कि ट्विटर पर गानों की बारिश शुरू हो गयी।

इसके बाद स्मृति ने यूँ पहला गाना ट्वीट किया, ‘मेरा पहला गाना .. ज़िंदगी मिलके बिताएँगे, हाले दिल गाके सुनायेंगे, हम तो सात रंग है , ये जहाँ रंगी बनाएँगे।’ इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने लिखा, ‘यूं ही कट जाएगा सफर साथ चलने से…’,

twitter antakshri

कभी स्मृति ईरानी की प्रोड्यूसर रही एकता कपूर भी इस रेस में आ गईं। उन्होंने लिखा, मुसाफिर हूँ यारों, न घर है, न ठिकाना। ये चेन लगातार जारी है। लोग एक के बाद दूसरे गाने ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘लग जा गले की फिर ये हसीं रात हो ना हो।’ एक और जवाब यूँ आया, ‘हमने देखी है उन आँखों की महकती ख़ुशबू हाथ से छू के इसे रिश्तों का इल्ज़ाम न दो सिर्फ़ एहसास है ये रूह से महसूस करो प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम न दो।’ स्मृति इन गानों को रिट्वीट कर रही हैं।

Latest