newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Suresh Angadi Passes Away : रेल राज्यमंत्री के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक

Suresh Angadi Passes Away : रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी (Union Minister of State for Railways Suresh Angadi) का निधन होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा शोक जताया है।

नई दिल्ली। रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी (Union Minister of State for Railways Suresh Angadi) का निधन होने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गहरा शोक जताया है। कर्नाटक (Karnataka) की बेलगाम सीट से 65 वर्षीय सांसद सुरेश अंगड़ी बीते 11 सितंबर को कोरोना से संक्रमित हुए थे, तब से उनका इलाज नई दिल्ली के एम्स में चल रहा था। बुधवार को उन्होंने एम्स में आखिरी सांस ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर शोक जताते हुए कहा, “केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।”

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा, “केंद्रीय रेल राज्यमंत्री सुरेश अंगड़ी के आकस्मिक निधन से गहरा धक्का लगा। वह एक जननेता थे, जो वंचितों के उत्थान के लिए प्रयासरत थे। शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदना।”

प्रधानमंत्री मोदी ने सुरेश अंगड़ी को एक असाधारण कार्यकर्ता और प्रभावी मंत्री बताते हुए निध पर शोक जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने शोक संदेश में कहा, “सुरेश अंगड़ी, एक असाधारण कार्यकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने में कड़ी मेहनत की। वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे, जो हर जगह प्रशंसित थे। उनका निधन बहुत दुखद है। परिवार और सगे-संबंधियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं।”

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट, ‘रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश अंगड़ीजी के निधन से गहरा दुःख हुआ. वह एक अच्छे प्रशासक, अनुभवी सांसद थे और एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ओम शांति।’

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘केन्द्रीय मंत्री श्री सुरेश अंगड़ीजी के निधन से बहुत दुखी हूं। वह एक शानदार नेता थे जिन्होंने अपना सारा जीवन संगठन के लिए समर्पित कर दिया और बहुत परिश्रम और करुणा के साथ समाज की सेवा की।  मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और अनुयायियों के साथ हैं।’