newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral News: एमपी में अनोखा मामला, 15 साल लिव-इन में रहकर शख्स ने एक साथ की 3 गर्लफ्रेंड से शादी, बराती बने 6 बच्चे

Viral News: ये इलाका आदिवासी बहुल्य है। आदिवासी भिलाला समाज में युवकों को बिना शादी के भी महिला के साथ रहने और बच्चे पैदा करने की मनाही नहीं होती। परंपरा ये भी है कि बिना शादी वाले जोड़ों को समाज के किसी भी शुभ कार्यक्रम का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं होती।

नई दिल्ली। प्यार एक ऐसा एहसास है जो होने के बाद ही महसूस किया जा सकता है। देश ही नहीं दुनिया में आपने प्यार के ऐसे मामले देखें होंगे जब प्रेमियों ने इसके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। कई फिल्में भी आपने प्यार पर ही बनी देखीं होंगी लेकिन मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले से प्यार का एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। इसे देखने के बाद आप यही कहेंगे कि भाई इसपर तो फिल्म बननी चाहिए।

mp...

बता दें, ये मामला एमपी के अलीराजपुर जिले का है जहां एक आदिवासी शख्स ने एक नहीं बल्कि तीन लड़कियों के साथ शादी की है। कहानी में ट्विस्ट ये भी है कि ये शख्स एक या दो नहीं बल्कि 15 सालों से इनके साथ लिव इन से रिलेशन में था।रिलेशनशिप में रहने के कारण इनके 6 बच्चे भी हैं। वहीं इस मामले में शादी करने वाले शख्स का कहना है कि 15 साल पहले वो गरीब था, पैसे न होने के चलते उसने शादी नहीं की थी।

mp....

लिव-इन के दौरान हुए 6 बच्चे

रिपोर्ट्स की मानें तो समरथ मौर्या नाम के युवक को तीन युवतियों से प्यार हुआ था जिसके बाद वो उन्हें बारी-बारी से भगाकर घर ले आया। अपने घर लाकर वो उनके साथ पति-पत्नी की तरह (लिव-इन) में रहने लगा। इसी दौरान तीनों महिलाओं से उसके 6 बच्चे हैं। इस शादी से युवक के परिजन और बच्चे काफी खुश हैं। वहीं, जो शादी के कार्ड सामने आया है उसमें एक तरफ दूल्हे का नाम नजर आ रहा है, तो दूसरी तरफ उसकी तीनों प्रेमिकाओं के नाम छपे हुए है।

mp....

इसलिए जरूरी हो गई थी शादी

ये इलाका आदिवासी बहुल्य है। आदिवासी भिलाला समाज में युवकों को बिना शादी के भी महिला के साथ रहने और बच्चे पैदा करने की मनाही नहीं होती। परंपरा ये भी है कि बिना शादी वाले जोड़ों को समाज के किसी भी शुभ कार्यक्रम का हिस्सा बनने की इजाजत नहीं होती। ऐसे में अब तीन लड़कियों से शादी के बाद समरथ को भी समाज के मांगलिक कार्यक्रमों में शामिल होने की छूट मिल गई है।