newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, तीन दर्जन से अधिक लोग घायल

UP: इस पूरी घटना पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 4 लोगों की मौत हुई है साथ ही कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेवा सीएससी लाया गया है। एसपी ने बताया कि घायलों को अच्छे से उपचार दिलाया जा रहा है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार रात भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि इस दौरान करीब 3 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं के घायल होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है एक तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर ही पलट गई और इस हादसे में 4 श्रद्धालु श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है। वहीं 3 दर्जन से अधिक लोग इस घटना में घायल हुए हैं। बताया जा रहा है घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घायलों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मारने वाला ट्रक ड्राइवर भी इस दौरान ट्रक ने बुरी तरह से फंस गया जिसके बाद उसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकलवाया गया।


आपको बता दें, पूरी घटना बदरुद्दीन गांव के पास में हुई। ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे सभी श्रद्धालु बाराबंकी के मजीठा में स्थित नाग देवता के मंदिर जा रहे थे। तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिसके बाद उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। फिलहाल घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें इलाज के लिए देवा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार करने के बाद इन्हें बाराबंकी जिला अस्पताल और लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।


वहीं इस पूरी घटना पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में 4 लोगों की मौत हुई है साथ ही कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेवा सीएससी लाया गया है। एसपी ने बताया कि घायलों को अच्छे से उपचार दिलाया जा रहा है। वहीं ट्रक ड्राइवर भी बुरी तरह से ट्रक में फस गया था जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाला गया है। पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है कि कैसे यह पूरी घटना घटी।