newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बना कोरोना कन्ट्रोल रूम

उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने अध्यक्ष के निर्देश पर कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में विशेष सचिव बृजभूषण दुबे और उनके सहायक के रूप में नरेन्द्र कुमार मिश्र संयुक्त सचिव व अखिलेश कुमार अनुभाग अधिकारी नामित हुए हैं।

Legislative Assembly up

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के निर्देश पर विधानसभा में कोरोना कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम से संबंधित सभी अधिकारियों के टेलीफोन नम्बर एवं ई-मेल आईडी प्रदेश के सभी विधायकों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। विधायकों से कहा गया है कि महामारी से जुड़ी क्षेत्रीय जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सुझाव यहां दें। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 21 अप्रैल, 2020 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ देश के विधान मण्डलों के अध्यक्षों की वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति पर विचार-विमर्श हुआ था।

Legislative Assembly
बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा सामान्यजन को आकस्मिक सहायता एवं समस्याओं के निस्तारण के लिए सुझाव देने के संबंध में सभी विधान मण्डलों में यथाशीघ्र कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया गया था।

hriday narayn with yogi
उन्होंने बताया कि लोकसभा में कोविड-19 की महामारी के परिपेक्ष्य में स्थापित कंट्रोल रूम के अनुरूप उत्तर प्रदेश विधान सभा में भी कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।

up-assembly
उत्तर प्रदेश विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने अध्यक्ष के निर्देश पर कंट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में विशेष सचिव बृजभूषण दुबे और उनके सहायक के रूप में नरेन्द्र कुमार मिश्र संयुक्त सचिव व अखिलेश कुमार अनुभाग अधिकारी नामित हुए हैं।