कोरोना के इलाज के लिए 1 लाख बेड तैयार करने वाला पहला राज्य बना यूपी

एक तरफ देश में जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश देश में पहला ऐसा राज्य बना है जहां कोरोना के इलाज के लिए 1 लाख बेड तैयार हुए हैं।

Avatar Written by: May 31, 2020 11:44 am
Yogi Adityanath

लखनऊ। एक तरफ देश में जहां कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं उत्तर प्रदेश के लिए राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश देश में पहला ऐसा राज्य बना है जहां कोरोना के इलाज के लिए 1 लाख बेड तैयार हुए हैं।

सीएम योगी की अथक कोशिशों से यूपी में लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 के एक लाख बेड तैयार है। इसके अलावा सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेश के हर 75 जिले में लेवल 1और लेवल 2 के अस्पताल पूरी तरह तैयार हैं। तो वहीं प्रदेश में लेवल 3 के भी 25 अस्पताल तैयार है।

Yogi adityanath

अब आपको बताते है कौनसा लेवल किस मरीज के लिए तैयार किया गया है। कोरोना के सामान्य मरीजों के लिए लेवल 1 और कोरोना के गंभीर मरीजों के लिए लेवल 2 के अस्पताल तैयार हुए हैं। इसके अलावा लेवल 3 के अस्पतालों में वेंटिलेटर, आईसीयू और डायलसिस की व्यवस्थाओं समेत गंभीर मरीजों के लिए हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं है।

बता दें कि टीम 11 की बैठक में सीएम योगी दूसरे राज्यों से आई कामगारों व श्रमिकों की बड़ी संख्या के मद्देनजर स्वास्थ्य सेवाओं की गहन समीक्षा कर रहे हैं। कोरोना से लड़ने के लिए सीएम योगी ने प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में सारे संसाधन झोंके हैं। अब यूपी में प्रतिदिन दस हजार जांच होंगी।

इसके अलावा सीएम योगी ने अफसरों को लक्ष्य दिया है कि 15 जून तक 15000 प्रतिदिन, 20 जून तक 20 हजार प्रतिदिन जांच कराएं। तेजी से जांचें कराने के लिए प्रदेश में हर जनपद में टेस्टिंग लैब स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए है। वहीं कोरोना के पहले केस के वक्त अकेले केजीएमयू में सिर्फ 50 टेस्ट की व्यवस्था थी। लेकिन योगी सरकार के प्रयासों से ढाई महीने के भीतर यूपी में अब दस हजार प्रतिदिन जांचें शुरू है।