newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी : भदोही से BJP विधायक पर रेप का आरोप, परिवार के 7 सदस्यों सहित एफआईआर दर्ज

भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी के लिए एक और झटका लगा है। कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद के ऊपर रेप के आरोप लगने के बाद अब एक और विधायक पर गैंगरेप का आरोप लगा है। यूपी के भदोही से भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी पर एक महिला का आरोप है कि, 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही के एक होटल में उसके साथ रेप किया गया था।

Ravindranath Tripathi

विधायक सहित परिवार के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज

इस मामले में भाजपा विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी सहित उनके परिवार के सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें विधायक के भतीजों और बेटों पर FIR दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है। बता दें कि एक विधवा महिला ने एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले में विधायक और उनके परिवार के 6 लोगों पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

gangrape

विधायक के भतीजों और बेटों ने भी रेप किया

वाराणसी की रहने वाली विधवा महिला ने कुछ दिनों पहले पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत की थी कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसको मुंबई से भदोही बुलाया और भदोही के एक होटल में कई दिन तक उसको रखा। होटल में बीजेपी विधायक ने उसके साथ रेप किया। उसके बाद विधायक के भतीजों और बेटों ने भी रेप किया।

महिला का आरोप

महिला ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि 2014 में विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी से उसकी मुलाकात मुंबई जाते समय ट्रेन में हुई थी। ट्रेन में दोनों की अच्छी दोस्ती हो गई और दोनों ने एक दूसरे के मोबाइल नंबर साझा किए। बाद में शादी का झांसा देकर विधायक के भतीजे संदीप ने कई साल तक उसका शारीरिक शोषण किया।

Ravindranath Tripathi BJp

इन धाराओं में मुकदमा दर्ज

महिला की शिकायत पर भदोही कोतवाली में 376 D, 313, 504, 506 आईपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बताया कि विधायक समेत अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है। विवेचना के बाद जिस तरह के तथ्य सामने आएंगे, उसी के हिसाब से अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।