newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: CM योगी ने छठ पूजा पर भोजपुरी अंदाज में दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानिए क्या कहा….

Uttar Pradesh: सीएम योगी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ”लोक आस्था प्राकृतिक प्रेम पवित्रता आज सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आपसब माता, बहनें आ भोजपुरी समाज के लोगो को बहुत-बहुत मंगल कामना। छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में, सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा। जय जय छठी मइया!”

नई दिल्ली। देशभर में आस्था का पर्व छठ पूजा (Chhath Puja) की धूम देखने को मिल रही है। देशभर के शहरों में छठी व्रत समेत परिजनों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। शनिवार को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने भी लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) पर प्रदेश की जनता को अनोखे अंदाज में बधाई दी हैं।  सीएम योगी ने अपने ट्विटर हैंडल एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वो भोजपुरी लैंग्वेज में प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दे रहे है। बता दें कि शनिवार सुबह ही सीएम योगी ने छठ की तैयारियों को लेकर आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए थे।

सीएम योगी ने वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, ”लोक आस्था प्राकृतिक प्रेम पवित्रता आज सूर्य उपासना का महापर्व छठ पर हमरे तरफ से आपसब माता, बहनें आ भोजपुरी समाज के लोगो को बहुत-बहुत मंगल कामना। छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में, सबके जीवन में सुख आ खुशहाली बनल रहे, इहे प्रार्थना बा। जय जय छठी मइया!”

यहां देखिए वीडियो-