newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी सरकार का नोएडा/ग्रेटर नोएडा को बड़ा तोहफा, पीएम मोदी की तारीफ में सीएम ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नोएडा/ ग्रेटर नोएडा को 2821 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। बता दें, सोमवार को मुख्यमंत्री ने 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने नोएडा/ ग्रेटर नोएडा को 2821 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी है। बता दें, सोमवार को मुख्यमंत्री ने 10 परियोजनाओं का लोकार्पण और 9 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। दरअसल इस कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-38 के बॉटेनिकल गार्डन में किया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद महेश शर्मा और अब औद्योगिक मंत्री सतीश महाना भी मौजूद थे।

cm yogi

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस विकास के मॉडल को हमें दुनिया के सामने रखना चाहिए था, पिछले 3 साल में हमने प्रदेश की वो छवि रखी है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा की नगरी व्यवस्था प्रधानमंत्री के स्मार्ट सिटी के सपने के सारे मानक को पूरा करता है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि मल्टीलेवल कार पार्किंग में 7500 वाहन एक साथ पार्क हो सकते हैं। ये देश का सबसे बड़ा मल्टीलेवल पार्किंग प्लेस है। लोगों को नए चिकित्सालय से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। मेट्रो को जोड़ने के लिये फुटओवर ब्रिज की एक श्रृंखला शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूथ के लिए एक स्टार्टअप हब की स्थापना की कार्रवाई भी शुरू करने जा रहे हैं। योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट यहां के युवाओं के लिए लाखों रोजगार लेकर आने वाला है। देश का पहला MRO हम जेवर एयपोर्ट के पास शुरू करने रहे हैं।

cm yogi noida

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार हर जनपद में युवाओं के लिए युवा हब बना रही है और हर हब से 5 हजार युवाओं को जोड़ने का प्रयास है। अप्रेंटिस योजना में 2500 रुपये मासिक मानदेय देंगे। सीएम योगी ने कहा कि विकास की सकारात्मक सोच का परिणाम जेवर एयरपोर्ट है। जेवर एयरपोर्ट पर लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर कानून व्यस्था पहले चैलेंज था, लेकिऩ स्मार्ट सिटी के लिए हमने स्मार्ट पुलिस दी।

पीएम मोदी की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा की पीएम हमेशा कहते हैं कि लोगों के लिए काम करो, जीवन सुलभ बनाओ। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि मल्टीलेवल पार्किंग का लाभ लें, क्योंकि सड़क पर कार चोरी हो सकती है। हमने 2821 करोड़ की योजनाओं का तोहफा दिया है। सबको धन्यवाद।

इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण

सेक्टर 38ए में बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास 580 करोड़ की लागत से बनी मल्टी लेवल कार पार्किंग.

सेक्टर 148 GIS पद्दति – 366 करोड़

सेक्टर 39 में जिला संयुक्त अस्पताल का निर्माण – 344 करोड़

सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन में जीआईएस पद्धति – 98.45 करोड़

सेक्टर 5 में भूमिगत पार्किंग का निर्माण- 32.25

एक्सप्रेस-वे सेक्टर 145 मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए एफओबी का निर्माण- 10.81 करोड़

सेक्टर 38 ए बॉटेनिकल गार्डन पर 220 केवीए बीटीपीएस नोएडा गाजीपुर लाइन के 220 केवीए उपकेंद्र से लूप इन लूप आउट लाइन का निर्माण – 10 करोड़

बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 62 और सेक्टर 63 के बीच एफओबी निर्माण- 5 करोड़

बीओटी के आधार पर रोड नंबर 6 पर सेक्टर 71 और सेक्टर 72 के बीच एफओबी निर्माण – 5 करोड़

बीओटी के आधार पर सेक्टर 16,15, 28 और सेक्टर 74 के पास चार पिंक शौचालय का निर्माण – 0.76 करोड़