यूपी विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव के लिए EC ने जारी किया नोटिफिकेशन, 28 जनवरी को वोटिंग

UP Legislative Council: भाजपा(BJP) के जिन तीन विधायकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा(Dinesh Sharma), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य हैं।

Avatar Written by: January 6, 2021 8:43 pm
UP Assembly vidhansabha

नई दिल्ली। उत्‍तर प्रदेश विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग(Election Commission) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। चुनाव आयोग (Election Commission) ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए जानकारी दी कि,  उच्च सदन के विधायकों के चुनाव के लिए 28 जनवरी को वोटिंग होगी और उसी दिन काउंटिंग भी होगी। बता दें कि इस चुनाव के लिए 11 जनवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 21 जनवरी तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। विधान परिषद के जिन कुल 12 विधायकों का कार्यकाल 30 जनवरी को खत्म हो रहा है उसमें भाजपा (BJP) के 3, सपा के 6 और बसपा के 2 विधायक शामिल हैं। वहीं पिछले एक साल से नसीमुद्दीन सिद्दीकी की सीट खाली चल रही थी, क्योंकि उन्होंने बसपा केी तरफ से विधायक बनने के बाद बसपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। ऐसे में उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

Legislative Assembly

गौरतलब है कि भाजपा के जिन तीन विधायकों का कार्यकाल खत्म हो रहा है, उनमें डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के 6 विधायकों में परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, आशु मलिक, रमेश यादव, रामजतन राजभर, वीरेंद्र सिंह और साहब सिंह सैनी हैं। इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के धर्मवीर सिंह अशोक और प्रदीप कुमार जाटव का भी कार्यकाल खत्म हो रहा है।

UP assembly

बता दें कि 12 सीटों पर होने वाला चुनाव दिलचस्‍प होने वाला है, क्‍योंकि इसमें विधायक ही वोट देंगे। ऐसे में जिस पार्टी के पास जितने विधायक होंगे उतने ही परिषद सदस्य वो पार्टी जिता पाएगी। भाजपा 10 सीटों पर अपने विधायकों की संख्या के आधार पर आसानी से जीत दर्ज कर लेगी। एक सीट सपा भी जीत लेगी, लेकिन बसपा और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिल पाएगी। 1 सीट ऐसी होगी जिस पर राजनीतिक जोड़तोड़ देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि सभी पार्टियों के पास अपने विधायक जिताने के बाद सरप्लस वोट बचेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि 12वां विधायक किस पार्टी का चुना जाता है। विधान परिषद के लिए चुने गए विधायकों का कार्यकाल 6 साल का होता है।