newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Police: पुलिस चौकी पर सिपाही की गोली मार कर हत्या करने वाले दो बदमाश यूपी पुलिस के एनकाउंटर में हुए ढेर

UP Police: जब यूपी पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो फायरिंग हो गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी। दोनों को अस्पताल भेजा गया। वहां दोनों की मौत हो गई। उरई के एसएचओ के हाथ और दो सिपाहियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश एक और जघन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। दोनों की पहचान कल्लू निवासी रहिया और रमेश निवासी सरसोखी के रूप में की गई है। दोनों अपराधी लंबे वक्त से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस इस समय बड़े एनकाउंटर वाले मूड में नजर आ रही है। कुछ दिनों पहले STF की टीम ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी शार्प शूटर गुलाम का एनकाउंटर किया था और अब यूपी में एक और बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एक साथ दो बदमाशों को पुलिस ने उत्तर प्रदेश में ढेर कर दिया है। जालौन में चार दिन पहले सिपाही भेदजीत की गश्त के दौरान हत्या कर फरार हुए बदमाशों को रविवार को पुलिस ने ढेर कर दिया। सिपाही की हत्या को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। अधिकारियों ने तीन टीमों को लगाया गया था। इसी बीच रविवार को पुलिस को जालौन में ही फैक्ट्री एरिया में बदमाशों का सुराग लगा। इसके बाद दो बदमाशों की घेरेबंदी करके उनका एनकाउंटर किया गया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जब यूपी पुलिस की टीम ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की तो फायरिंग हो गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों को गोली लगी। दोनों को अस्पताल भेजा गया। वहां दोनों की मौत हो गई। उरई के एसएचओ के हाथ और दो सिपाहियों के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी गोली लगी है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश एक और जघन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे थे। दोनों की पहचान कल्लू निवासी रहिया और रमेश निवासी सरसोखी के रूप में की गई है। दोनों अपराधी लंबे वक्त से पुलिस को चकमा देते आ रहे थे।

लेकिन मंगलवार की रात को ऑन ड्यूटी पुलिस वाले की हाइवे पर हत्या करने वाले इन बदमाशों को इतना भी डर नहीं था कि यदि वो कहीं भी पुलिस के हत्थे चढ़ जाते हैं तो सीधे उन्हें गोली मार दी जाएगी। इन हत्यारे और बदमाशों को जल्द पकड़ना पुलिस महकमे के लिए चुनौती बना था। आईजी व डीआईजी की निगरानी में बदमाशों को घेरे जाने का ऑपरेशन पिछले चार दिन से चल रहा था। एसपी की अगुवाई में चार टीमों को लगाया गया था। पुलिस ने हाईवे के सभी ढाबों व होटलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से बदमाशों के पीछे लगी थी। वारदात के बाद एडीजी आलोक सिंह व आईजी जोगेंद्र सिंह पूरे दिन मौके पर मौजूद रहे और एसपी डॉ. ईरज के नेतृत्व में पुलिस ने लगातार जानकारी को इकट्ठा करते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।