newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uproar Over Tiles: यूपी के सीतापुर में शौचालय में शिवलिंग की तस्वीर वाली टाइल्स लगाने से बवाल, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

यूपी के सीतापुर के एक गांव में पूर्व मुस्लिम ग्राम प्रधान ने शौचालय बनवाए, तो उसमें शिवलिंग और ओम् लिखे टाइल्स लगवा दिए। इस पर हंगामा मच गया। हिंदू संगठन बजरंग दल ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और उसके कार्यकर्ता गांव पहुंच गए। जमकर विरोध जताया गया।

सीतापुर। यूपी के सीतापुर के एक गांव में पूर्व मुस्लिम ग्राम प्रधान ने शौचालय बनवाए, तो उसमें शिवलिंग और ओम् लिखे टाइल्स लगवा दिए। इस पर हंगामा मच गया। हिंदू संगठन बजरंग दल ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और उसके कार्यकर्ता गांव पहुंच गए। विरोध जताया गया। प्रशासन से शिकायत की गई। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पूर्व प्रधान रेशमा, उसके पति बुनियाद और एक सहयोगी पर केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। प्रशासन का कहना है कि इन पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि ज्यादातर जो शौचालय रेशमा ने बनवाए, उनमें ऐसी ही टाइल्स का इस्तेमाल किया गया।

arrest

ये पूरा मामला सीतापुर की महमूदाबाद तहसील के बर्रा बेरौरा गांव का है। प्रधान रहते वक्त रेशमा ने कई शौचालय बनवाए थे। एक शौचालय जब बुधवार को खोला गया, तो वहां शिवलिंग और ओम् वाली टाइल लगी दिखीं। बीजेपी के कार्यकर्ता धीरेंद्र मिश्रा ने इस फोटो को वायरल किया। इसके बाद उन्होंने सीतापुर के डीएम अनुज सिंह और एसपी को ट्विटर के जरिए इस बारे में जानकारी दी। थानगांव थाने के तहत इलाके में इस घटना के उजागर होने के बाद तनाव फैल गया। इसके बाद यहां बड़ी तादाद में पुलिस की तैनाती भी की गई है।

up police

डीएम अनुज सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जा रही है। तीन आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इससे पहले कई बार विदेश में कंपनियों ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया था। कहीं चप्पल पर गणेशजी की फोटो छापी थी, तो कहीं देवी के नाम पर शराब का नाम रखा गया था। अब यूपी में एक मुस्लिम की तरफ से इस तरह की हरकत किए जाने पर जनमानस में नाराजगी है। लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।