newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Munawwar Stirs Controversy: ‘अतीक का बताकर मुसलमानों का घर गिराते हैं, आपके बाप का है?’ शायर मुनव्वर राणा के बिगड़े बोल

मुनव्वर राणा इससे पहले भी योगी और मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। नोएडा में अखलाक की पीटकर हत्या के बाद उन्होंने साहित्य अकादमी से मिला सम्मान भी लौटा दिया था। बीते दिनों उन्होंने ये भी कहा था कि मेरा बाप मुसलमान था, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी मां मुसलमान थी। तमाम विवादित बयान भी वो देते रहे हैं।

लखनऊ। शायर मुनव्वर राणा ने एक बार फिर बोल बिगाड़ते हुए विवादित बयान दिया है। ‘एबीपी न्यूज’ से बातचीत में मुनव्वर राणा ने कहा कि डॉन अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी का नाम लेकर सरकार मुसलमानों के घर गिरा रही है। राणा ने कहा कि जब कोई बस जल जाती है, तो आप मुसलमानों के घरों की कुर्की करते हैं, उनको लूटते हैं। मुनव्वर राणा ने ये भी कहा कि भगवान सब देख रहा है। जिस दिन वो हिसाब लेगा, सब बराबर हो जाएगा। शायर की जुबान से बयान देते वक्त ये भी निकला, ‘ये क्या आपके बाप का है?’ राणा के इस बयान के बाद सियासत के गर्माने के आसार हैं।

मुनव्वर राणा इससे पहले भी योगी और मोदी सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते रहे हैं। नोएडा में अखलाक की पीटकर हत्या के बाद उन्होंने साहित्य अकादमी से मिला सम्मान भी लौटा दिया था। बीते दिनों उन्होंने ये भी कहा था कि मेरा बाप मुसलमान था, लेकिन मैं ये नहीं कह सकता कि मेरी मां मुसलमान थी। फ्रांस में हुए आतंकी हमले को उन्होंने सही बताया था। उन्होंने कहा था कि अगर कोई हमारे माता-पिता या फिर भगवान का गंदा और आपत्तिजनक कार्टून बनाता है, तो हम उसे मार देंगे। मुनव्वर राणा ने एक विवादित बयान में ये भी कहा था कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे कहीं ज्यादा तो भारत में है। पहले रामराज था, अब कामराज है।

sumaiya rana and munawwar rana

बता दें कि मुनव्वर राणा हमेशा पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देते रहे हैं। मुनव्वर राणा ने ये भी कहा था कि यूपी में अगर दोबारा योगी की सरकार बन गई, तो वो इस सूबे को छोड़ देंगे। इस साल दोबारा बीजेपी की सरकार बनने और योगी के फिर सीएम बनने के बाद राणा को उनका ये पुराना बयान याद दिलाकर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब तंज भी कसा था। मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा तो सीएए कानून के खिलाफ आंदोलन में भी शामिल थीं।