newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के भारत आने से पहले पीएम मोदी का ट्वीट- ‘हिन्दुस्तान आपका इंतजार कर रहा है’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। सुबह 11.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे।

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिवसीय भारत दौरे पर पहुंच रहे हैं। सुबह 11.40 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ गुजरात के अहमदाबाद पहुंचेंगे, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे। दोनों नेता आज अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का ये पहला दौरा है ऐसे में भारत में उनके स्वागत के लिए काफी तैयारियां की गई हैं।

ट्रंप के भारत पहुंचने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान आपके पहुंचने का इंतजार कर रहा है। पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत आपके पहुंचने का इंतजार कर रहा है। आपकी यात्रा से दोनों देशों की दोस्ती को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। जल्द अहमदाबाद में मुलाकात होगी।’

वहीं, भारत के लिए रवाना होने से पहले ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी उनके ‘दोस्त’ हैं और वह भारत की यात्रा को लेकर उत्सुक हैं। ट्रंप ने भारत रवाना होने से ठीक पहले कहा कि उन्होंने बहुत पहले भारत की यात्रा करने का वादा किया था और वह भारत के लोगों के साथ रहने को लेकर उत्साहित हैं।

An artist makes graffiti showing a picture of USA President Donald Trump

बता दें, डोनाल्ड ट्रंप अपनी पहली भारत यात्रा के पहले हिस्से के तहत सोमवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे।अपनी इस यात्रा के दौरान ट्रंप महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम जाएंगे, प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक रोडशो करेंगे और एक क्रिकेट स्टेडियम में लगभग एक लाख लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। ट्रंप उसके बाद अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल देखने के लिए आगरा जाएंगे। ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे।