newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी में 16 अगस्त से खोले जाएंगे 50 फीसदी क्षमता के साथ 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, दिशा निर्देश जारी

UP Schools Reopen: आपको बता दें कि आज से देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इस फैसले को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ लिया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों पर लगाम लगती दिख रही है। ऐसे में प्रदेश की योगी सरकार ने 16 अगस्त से स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। बता दें कि सोमवार को जारी किए गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि, उत्तर प्रदेश में इंटरमीडिएट स्कूल 16 अगस्त से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे और 1 सितंबर से कॉलेज एवं विश्वविद्यालय खुल जाएंगे। वहीं कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में 5 अगस्त से छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि आज से देश के कई राज्यों में स्कूल खोलने की कवायद शुरू हो गई है। इस फैसले को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ लिया गया है। ऐसे में यूपी में अब इंटरमीडिएट स्कूल खोले जा सकेंगे लेकिन इस अनुमति के साथ स्कूल प्रशासन को कोविड नियमों का पालन जरूर करने का कहा गया है।

इसके अलावा योगी सरकार ने कॉलेज और विश्वविद्यालयों को दोबारा खोलने को लेकर जो निर्देश जारी किए हैं उसके मुताबिक, प्रदेश में 1 सितंबर से कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को भी खोला जाएगा। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिन छात्रों को प्रोमोट किया गया है उनके प्रवेश की प्रक्रिया को भी शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी।

स्कूल दोबारा खुले तो जा रहे हैं लेकिन इसके साथ जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है कि छात्रों को मास्क पहनना आवश्यक होगा। छात्रों के स्कूलों में प्रवेश से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग जरुरी होगी। वहीं छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। इससे संबंधित जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, स्कूल आने के लिए छात्रों को अपने परिजनों की लिखित रजामंदी लेनी अनिवार्य होगी। ऐसा नहीं होने पर छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं मिलेगा।