Uttarakhand: उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी के चुनाव लड़ने का रास्ता साफ, BJP के इस गढ़ से भरेंगे पर्चा

धामी के बारे में पहले ये खबर भी आई थी कि उनके लिए कांग्रेस का कोई विधायक अपनी सीट छोड़ सकता है, लेकिन गहतोड़ी के इस्तीफे से ये बात साफ हो गई है कि बीजेपी ने कांग्रेस खेमे में तोड़फोड़ मचाने का कोई इरादा नहीं रखा था।

Avatar Written by: April 21, 2022 10:23 am
pushkar singh dhami

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी।

देहरादून। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, इसकी अटकलें अब तक लगती रही हैं। अब ये साफ हो गया है कि धामी किस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। ये सीट है चंपावत। चंपावत से बीजेपी के कैलाश गहतोड़ी चुनाव जीते थे। गहतोड़ी ने अब इस सीट से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिलकर विधायक पद से अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा। अब चुनाव आयोग यहां 6 महीने के भीतर चुनाव कराएगा और सीएम धामी यहां से दावेदारी करेंगे। चंपावत सीट बीजेपी की मजबूत सीट है। इस वजह से यहां से धामी की जीत निश्चित मानी जा रही है।

gahtodi

धामी ने इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान खटीमा सीट से परचा भरा था। पिछली बार भी वो खटीमा सीट से जीते थे, लेकिन इस बार कांग्रेस के उम्मीदवार से चंद वोटों से हार गए। धामी को हारने के बाद भी बीजेपी नेतृत्व ने उत्तराखंड की कमान सौंपी और वो राज्य के मजबूत नेता बनकर उभरे हैं। धामी के बारे में पहले ये खबर भी आई थी कि उनके लिए कांग्रेस का कोई विधायक अपनी सीट छोड़ सकता है, लेकिन गहतोड़ी के इस्तीफे से ये बात साफ हो गई है कि बीजेपी ने कांग्रेस खेमे में तोड़फोड़ मचाने का कोई इरादा नहीं रखा था।

Pushkar Singh Dhami BJP modi

उत्तराखंड में पिछली बार चुनाव जीतकर सरकार बनाने वाली बीजेपी ने धामी से पहले दो सीएम बनाए। पहले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत रहे। उनके बाद तीरथ सिंह रावत को बीजेपी ने उत्तराखंड की कमान सौंपी थी। दोनों ही सीएम कुछ विवादों में घिरे। जिसके बाद धामी को सूबे के सीएम की कमान बीजेपी नेतृत्व ने सौंपी थी। अपने कुछ महीने के पहले कार्यकाल में ही धामी काफी फेमस हो गए और राज्य की जनता ने उनका चेहरा देखते हुए एक बार फिर बीजेपी को उत्तराखंड में बहुमत देकर कांग्रेस के इरादों पर पानी फेर दिया।