newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तराखंड कांग्रेस ने किया लालटेन यात्रा, मुख्‍यमंत्री बोले- हरीश रावत को खोज रहे थे कांग्रेसी

उत्तराखंड में कांग्रेस के द्वारा लालटेन यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि वह इस प्रदर्शन के जरिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत को ढूंढ रहे थे।

नई दिल्ली। उत्तराखंड में कांग्रेस के द्वारा लालटेन यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया गया जिसको लेकर कांग्रेस के नेताओं का कहना था कि वह इस प्रदर्शन के जरिए उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत को ढूंढ रहे थे जो राज्य की जनता और विकास दोनों के बीच से गायब नजर आ रहे हैं।trivendra singh rawat

कांग्रेस द्वारा निकाली गई इस यात्रा पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने लालटेन यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस लालटेन से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को खोज रही थी, उन्हें खुशी है कि वह मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि अगले माह 18 मार्च को सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। सरकार 70 विधान सभा क्षेत्रों में इन तीन सालों में किए गए कार्यों के साथ ही पाई-पाई का हिसाब देगी।


गुरुवार को उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में प्रेस से वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरेला पर्व में रोपे गए पौधे जीवित रहते हैं, मरते नहीं है, यह मान्यता है। पौधे जीवित रहें, इसके लिए सरकार ने महीनों पौधरोपण के बजाय एक दिन में पौधरोपण का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इससे समय बचेगा, जागृति बढ़ेगी और पौधे भी जिंदा रहेंगे। सीएम ने चारधाम अधिनियम मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के सरकार को सही लाइन में लाने के बयान पर कहा कि स्वामी के सुझावों को सरकार गंभीरता से लेगी।harish rawat

इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा किया कि हर घर को नल का पांच वर्षीय लक्ष्य हर हाल में पूरा होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार में बैंकों में खाते खोलने, घर-घर बिजली पहुंचाने, बेघरों को आवास, शौचालय बनाने का लक्ष्य समय से पहले हासिल किया है। मोदी है तो मुमकिन है के नारे की सार्थकता बताते हुए कहा कि आम आदमी को तक भरोसा है कि मौजूदा केंद्र सरकार के लक्ष्य बड़ा है, मकसद बड़ा है तो प्रभाव भी बड़ा ही होगा।