newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand Disaster Live Updates: चमोली जिले में तपोवन सुरंग में बचाव अभियान जारी, 5 शव बरामद

Uttarakhand Disaster Live Updates: उत्तराखंड में रविवार को भीषण तबाही (Uttarakhand Disaster) आई। जिसमें अब तक 197 लोग अभी भी लापता हैं। इनमें से टनल में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है। वहीं, 26 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 24 की शिनाख्त भी हो गई है।

उत्तराखंड। उत्तराखंड में रविवार को भीषण तबाही (Uttarakhand Disaster) आई। जिसमें अब तक 197 लोग अभी भी लापता हैं। इनमें से टनल में फंसे हुए करीब 35 मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी है। वहीं, 26 शव निकाले जा चुके हैं, इनमें से 24 की शिनाख्त भी हो गई है। सभी शव टनल से और आसपास के क्षेत्रों में नदियों के किनारे से मिले हैं। गौरतलब है कि ग्लेशियर के अचानक टूट जाने से तपोवन पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है, जिसमें मजदूरों के बह जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं राज्य प्रशासन की तरफ से हेल्प लाइन नंबर जारी करते हुए अपील में कहा गया कि, अगर आप प्रभावित क्षेत्र में फंसे हैं, आपको किसी तरह की मदद की जरूरत है तो कृपया आपदा परिचालन केंद्र के नम्बर 1070 या 9557444486 पर संपर्क करें। कृपया घटना के बारे में पुराने वीडियो से अफवाह न फैलाएं।

अपड़ेट

चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि 3 शव बरामद किए जा चुके हैं और यहां पर ब्रिज बनाने का काम किया जा रहा है इसके साथ ही यहां जिप लाइन भी फिक्स कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तराखंड त्रासदी में मुख्यमंत्री राहत कोष से 11 करोड़ रुपए की राशि देने की घोषणा की।

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जोशीमठ के तपोवन टनल में चल रहे राहत और बचाव अभियान का जायज़ा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे।

चमोली में तपोवन सुरंग में बचाव अभियान जारी है, जिसे लेकर सीएम रावत ने कहा कि टनल में क़रीब 35 श्रमिक फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है। इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का सुबह फोन आया था, प्रधानमंत्री लगातार यहां का अपडेट ले रहे हैं।

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने बताया कि उस परियोजना के 93 श्रमिक अभी लापता हैं। हमें लगता है वे बचे नहीं हैं। 49 लोग अभी भी सुरंग में फंसे हुए हैं। हमारी परियोजनाएं जहां हैं हर जगह अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाएंगे। मारे गए श्रमिकों के परिवार को 20-20 लाख रुपये देने को कहा गया है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज 2 शव और बरामद हुए हैं और अब तक कुल 28 शव बरामद हो चुके हैं। वहीं, DGP अशोक कुमार ने बताया कि मलबे में से दो शव और बरामद हुए हैं, तीसरा शव दिख रहा है तो इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली ज़िले में ग्लेशियर टूटने से प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां राशन का कोई अभाव नहीं है, डॉक्टरों की टीम काम कर रही है। रैणी गांव में दो लोगों के घर आपदा में ध्वस्त हुए हैं मैंने ज़िलाधिकारी से कहा है कि उन लोगों के घर बनाए जा सकते हैं।

सुरंग में जहां तक मलबा साफ कर दिया गया है। सुरंग के अंदर पानी के लेवल की जांच करने के लिए आईटीबीपी, सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की एक संयुक्त टीम पहुंची है।

चमोली के तपोवन सुरंग में बचाव अभियान जारी है, यहां करीब 35 लोगों के फंसे होने की आशंका है।

भारतीय वायुसेना के स्पेशल हेलीकॉप्टर में गाजियाबाद से NDRF की एक अतिरिक्त टीम जोशीमठ पहुंची।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जोशीमठ में आईटीबीपी अस्पताल में जाकर रेस्क्यू किए गए लोगों से मिले और उनका हालचाल जाना।