newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: मार्च से देश में शुरू हो सकता है 12 से 14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन, जानिए कौन सी वैक्सीन लगेगी

बड़ों के वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अब तक 137 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं। यूपी की कुल 25 करोड़ की आबादी में से 23 करोड़ को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 14 करोड़ को पहली और बाकी को दूसरी डोज लगी है। चुनाव के कारण यूपी में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है।

नई दिल्ली। भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ने भारत बायोटेक की कोरोना रोधी कोवैक्सीन को 12 से 14 साल तक के बच्चों को भी लगाने की मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब मार्च से इस आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत हो सकती है। फिलहाल ये वैक्सीन 15 से 18 साल के बच्चों को लगाई जा रही है। मार्च तक 15 से 18 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन पूरा हो जाएगा और उसके बाद 12 से 14 साल तक के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने जताई है। भारत बायोटेक से वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने को सरकार ने कह दिया है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्युनाइजेशन ये तय करेगा कि 12 से 14 साल तक के बच्चों को कब से वैक्सीन दी जाए।

Corona Vaccination

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक देश में 15 से 18 आयु वर्ग के किशोरों में से 34535664 को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। इस वर्ग को भी कोवैक्सीन ही दी जा रही है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद लेनी होती है। देश में 15 से 18 आयु के करीब 7.5 करोड़ बच्चे हैं। इन्हें जिस तेजी से वैक्सीन लगाई जा रही है, उससे लग रहा है कि फरवरी में सभी बच्चों को कम से कम एक डोज लग जाएगी। मार्च के मध्य तक सभी किशोरों का वैक्सीनेशन पूरा होने की उम्मीद है। उसके बाद ही 12 से 14 साल तक के बच्चों का नंबर वैक्सीनेशन के लिए आ पाएगा।

UP Corona Vaccination

उधर, बड़ों के वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है। अब तक 137 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं। यूपी की कुल 25 करोड़ की आबादी में से 23 करोड़ को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से 14 करोड़ को पहली और बाकी को दूसरी डोज लगी है। चुनाव के कारण यूपी में वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से किया जा रहा है।