Varanasi: काशी में 21 दिनों तक मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन, 71 कार्यक्रमों का होगा आयोजन

Varanasi: देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बीजेपी ने इस मौके पर बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का फैसला लिया गया है। तो वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विशेष आयोजन किया गया है।

Avatar Written by: September 16, 2021 8:27 pm
pm modi 2

नई दिल्ली। देशभर में पीएम मोदी के जन्मदिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। बीजेपी ने इस मौके पर बड़ा वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का फैसला लिया गया है। तो वहीं पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी विशेष आयोजन किया गया है। दरअसल पीएम मोदी के 71वें जन्मदिवस के मौके पर शाम से बनारस के संकल्प सिद्धि हनुमान मंदिर पर अखंड रामचरित्र मानस का पाठ शुरू किए जाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि 24 घंटे का यह अखंड पाठ पीएम और काशी के सांसद की लंबी उम्र और कुशल शासन व्यवस्था के लिए शुरू किया गया है।

खबरों की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर 17 सितंबर से 21 दिन तक काशी में 71 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा आपको हमारी उमर लग जाय संकल्प के साथ कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्मदिवस से सात अक्तूबर तक उनके पहली बार गुजरात की बागडोर संभालने के दिवस तक सेवा समर्पण अभियान भी चलाया जाएगा। जिसमें भारत माता मंदिर पर 71 हजार दीपक जलाने, गंगा में 71 मीटर की चुनरी चढ़ाने और सभी विधानसभाओं में 71-71 किलो लड्डू वितरित करने की योजना बनाई गई है।

Narendra Modi

बता दें कि यह फैसला गुलाब बाग और सर्किट हाऊस में हुई बैठकों में लिया गया है। जिसमें जिला एवं महानगर में हर घर एक दीप जलाने और 71 प्रमुख मंदिरों में आरती एवं दीपोत्सव का कार्यक्रम भी होगा। बीजेपी की इस बैठक में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ नीलकंठ तिवारी, रविंद्र जायसवाल, एमएलसी लक्ष्मण आचार्य, अशोक धवन, विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, महापौर मृदुला जायसवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के साथ-साथ कई अन्य लोग मौजूद रहे।