newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वाराणसी: CM योगी की सुरक्षा में तैनात 4 पुलिसकर्मी निकले कोरोना संक्रमित, अचानक बदला गया कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) की सुरक्षा को लेकर जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती पुलिस लाइन हेलीपैड पर लगाई गई थी, उनमें 4 पुलिसकर्मी वाराणसी पुलिस लाइन(Varanasi Police Line) में कोरोना की एंटीजन जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव(Corona Positive) पाए गए।

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देशभर मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं यूपी में भी हालत बहुत ज्यादा संतोषजनक नहीं है। इसको लेकर इलाहाबाज हाईकोर्ट भी प्रदेश की योगी सरकार से एक्शन प्लान मांगते हुए लॉकडाउन लगाने की बात कही है। इस बीच शनिवार को सीएम योगी वाराणसी पहुंचे थे कि उनकी सुरक्षा में तैनात 4 सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद से उनके कार्यक्रम भी बदलना पड़ा।

CM Yogi

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को लेकर जिन पुलिसकर्मियों की तैनाती पुलिस लाइन हेलीपैड पर लगाई गई थी, उनमें 4 पुलिसकर्मी वाराणसी पुलिस लाइन में कोरोना की एंटीजन जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यक्रम भी अचानक बदल दिए। माना जा रहा है कि पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद ही ऐसा किया गया।

CM Yogi meeting kashi

दरअसल सीएम योगी को कोविड पर बीएचयू के केंद्रीय कार्यालय के सभागार में बैठक करके वापस हैलीपैड से पुलिस लाइन जाना था। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग के जरिए सर्किट हाउस जाना था। लेकिन पुलिसकर्मियों के पॉजिटिव आने पर सीएम का कार्यक्रम बदल दिया गया और वह सीधे बीएचयू से ही सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचे।

बीएचयू में दो मरीजों की मौत की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। बीएचयू सेंट्रल ऑफिस में मीटिंग के दौरान सीएम ने सुसाइड को लेकर चर्चा की। बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर एसके माथुर के मुताबिक सीएम योगी इसे लापरवाही नहीं बल्कि हादसा मानते हैं। प्रोफेसर ने यह बात सीएम योगी के साथ हुई बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए कही।

Varanasi Helipad Police line

मीडिया से बातचीत के दौरान बीएचयू अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि कोविड पर हुई बैठक में इस बात पर जोर दिया गया है कि हम विभिन्न संस्थानों को भी प्रशिक्षित करें। लोगों को भी प्रशिक्षित करें और अपनी सुविधाओं को भी अधिक से अधिक बढ़ाएं। क्रिटिकल केयर की सुविधाओं को और भी बढ़ाने की बात कही गई है।