यूपी के बुलंदशहर में जाति सूचक शब्दों के साथ बेचे जा रहे थे जूते, जानिए फिर क्या हुआ…

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखकर बेचा जा रहा है। जूते के दुकानदार पर आरोप है कि वह जिस जूते को बेच रहा था उस पर जाति का उल्लेख था।

Avatar Written by: January 6, 2021 2:38 pm

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां जूतों पर जातिसूचक शब्द लिखकर बेचा जा रहा है। जूते के दुकानदार पर आरोप है कि वह जिस जूते को बेच रहा था उस पर जाति का उल्लेख था। वहीं जब इसका विरोध शुरू हुआ तो दुकानदार और लोगों में आपसी नोकझोक भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं पुलिस ने जूते बेचने और बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकानदार का नाम नासिर बताया जा रहा है।

Bulandshahr News

मिली जानकारी के अनुसार दुकान पर जो जूता बिक रहा था उसके सोल पर ठाकुर लिखा हुआ था। अचानक जब एक ग्राहक की नज़र जूते के उस सोल पर पड़ी और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में दुकानदार को हिरासत में ले लिया। वहीं सोशल मीडिया पर दुकानदार और युवक के बीच कहासुनी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

वहीं दुकान संचालक का कहना है कि वह दिल्ली से जूते खरीदकर लाते हैं और यहां लाकर अपनी दुकान पर बेचते हैं। इसके अलावा वह कुछ नहीं जानते हैं। उधर पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है कि यह किस फैक्ट्री में बनते हैं और उस पार जाति सूचक शब्द क्यों लिखा गया।