newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Anil K Shastri On CWC New Team: CWC की नई टीम पर दिग्गज कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल, बताया उदयपुर घोषणा की कैसे हुई अवहेलना

Anil K Shastri On Congress Working Committee: अनिल शास्त्री ने CWC की नई टीम पर सवाल उठाते हुए लिखा, ”कांग्रेस कार्यकारिणी में 50 वर्ष से नीचे केवल तीन सदस्य रखे गए हैं। उदयपुर घोषणा में 50% 50 वर्ष से कम सदस्यों को रखने की बात हुई थी जिसको नजरअंदाज किया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य भी बहुत कम रखे गए हैं, 80 में केवल 5.बड़ी उम्मीद है।”

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के बेटे और कांग्रेस के दिग्गज नेता अनिल के शास्त्री ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। अनिल शास्त्री ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की नई टीम पर सवाल उठाए हैं।  दरअसल हाल ही में 2024 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी नई टीम सीडब्ल्यूसी का ऐलान किया था। जिसमें 39 नेताओं की जगह दी गई थी। इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे ने CWC ने उन सभी नेताओं को जगह दी, जो कि पार्टी से नाराज चल रहे है। इसलिए कांग्रेस ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा को देखते हुए जाति समीकरणों पर भी विशेष ध्यान दिया। लेकिन खड़गे द्वारा कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी को लेकर कई दिग्गज नेताओं ने अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी। इसी क्रम में अब दिग्गज कांग्रेस नेता अनिल शास्त्री CWC की नई टीम से नाराज हो गए है।

Anil Shastri

अनिल शास्त्री ने CWC की नई टीम पर सवाल उठाते हुए लिखा, ”कांग्रेस कार्यकारिणी में 50 वर्ष से नीचे केवल तीन सदस्य रखे गए हैं। उदयपुर घोषणा में 50% 50 वर्ष से कम सदस्यों को रखने की बात हुई थी जिसको नजरअंदाज किया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य भी बहुत कम रखे गए हैं, 80 में केवल 5.बड़ी उम्मीद है।” उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को टैग करते हुए कहा कि वो इस कमी को ठीक करेंगे।

बता दें कि उदयपुर चिंतन शिविर के दौरान कांग्रेस ने ’50-50′ फॉर्मूला के तहत नई कमेटी में युवाओं को अवसर देने की बात कही गई थी। लेकिन कांग्रेस ने अपने इस फॉर्मूले की धज्जियां उड़ाई है। पार्टी ने 39 सदस्यीय परमानेंट सदस्यों में केवल तीन को ही स्थान दिया है। जिसमें सचिन पायलट, गौरव गोगोई और कमलेश्वर पटेल के नाम शामिल है। ज्ञात हो कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी समेत 39 नेताओं के नाम है।