newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पूजन तो होकर रहेगा चाहे तुम्हारी सूजन और बढ़ जाए, अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर विहिप का संदेश

अपनी बात खत्म करते हुए विनोद बंसल ने भूमि पूजन का विरोध करने वालों को कहा कि, “पूजन तो होकर रहेगा, चाहे तुम्हारी सूजन और बढ़ जाए।”

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन 5 अगस्त को होना है, इस बीच कुछ विपक्षी दल कोरोना काल में राम जन्म भूमि स्थल पर भूमि पूजन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इस पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने एक वीडियो संदेश के जरिए विरोधियों पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि, श्रीराम जन्मभूमि पर पूजन विरोधी बयान चाहे किसी कांग्रेसी का हो या कम्यूनिष्ट का, सैक्यूलरिष्ट का हो या किसी जिहादी का, ये सब कुछ और नहीं, बल्कि सब पूजन की ही सूजन है।

Ram Mandir nirman

अपने वीडियो में विनोद बंसल ने कहा कि, “500 सालों के संघर्ष के बाद और 70 साल की कानूनी लड़ाई के बाद में 5 अगस्त को वह स्वर्णिम क्षण आने वाला है, जिसको देखने के लिए पूरा विश्व टकटकी लगाए इंतजार कर रहा है। लेकिन वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अपनी राजनीतिक सत्ता और अपनी जिहादी सोच से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। जब से पीएम मोदी के अयोध्या जाने की बात सार्वजनिक हुई है, तब से लेकर एक-एक करके लोग बिल से बाहर निकलते चले आ रहे हैं।”

Vinod Bansal

विनोद बंसल ने कहा कि, “कोई कहता है कि ये कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होना चाहिए, कोई पीएम मोदी के ना जाने की बात करता है, कोई कहता है कि क्या इससे कोरोना खत्म हो जाएगा, इस तरह की अनेक प्रकार की बातें उनके मन की भड़ास है, जो बाहर कहीं नहीं निकल पा रही तो इस पूजन के कार्यक्रम से निकल के बाहर आ रही है।”

उन्होंने कहा कि, “मुझे लगता है कि ये कुछ और नहीं बल्कि पूजन की ही सूजन है, क्योंकि देश के अंदर दीप जलने वाले हैं, उससे पहले इनके दिल जलने लगे हैं।” अपनी बात खत्म करते हुए विनोद बंसल ने भूमि पूजन का विरोध करने वालों को कहा कि, “पूजन तो होकर रहेगा, चाहे तुम्हारी सूजन और बढ़ जाए।”

Ram Mandir Modi

गौरतलब है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम 5 अगस्त को होना है जिसके लिए कई विशिष्ठ अतिथियों को निमंत्रण दिया गया है। इस मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे और आधारशिला रखेंगे। राम मंदिर का भूमि पूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। पीएम मोदी पांच अगस्त को हेलीकॉप्टर से अयोध्या के साकेत महाविद्यालय पहुंचेंगे। जिसके बाद वे रामजन्म भूमि रवाना होंगे। पीएम मोदी करीब 11:30 बजे अयोध्या के राम मंदिर परिसर पहुंचेंगे। जिसके बाद एक घंटे का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री का संबोधन होगा।