newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब 4 लाख गांवों में ‘भगवान राम’ की प्रतिमा लगाएगी विश्व हिंदू परिषद, किया ऐलान

जानकारी के मुताबिक वीएचपी 4 लाख गांव और 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने का अभियान बनाया है। उधर, हर घर से राम मंदिर निर्माण के लिए 11-11 रुपये का चंदा इकट्ठा किया जाएगा।

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर का पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) ने एक बड़े कार्यक्रम का ऐलान किया है। विश्व हिंदू परिषद देश के 4 लाख गांवों में भगवान राम की प्रतिमा लगाएगा। एक ही मॉडल पर गांवों में ‘राम मंदिर’ बनाया जाएगा। बता दें कि अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर की आधारशिला को अभिजीत मुहूर्त में रखा।

Ayodhya Ram Temple

जानकारी के मुताबिक वीएचपी 4 लाख गांव और 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने का अभियान बनाया है। उधर, हर घर से राम मंदिर निर्माण के लिए 11-11 रुपये का चंदा इकट्ठा किया जाएगा। बताया जा रहा है कि हर गांव में धार्मिक आयोजन किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस अभियान को लेकर वीएचपी की बड़ी बैठक दिसंबर में होगी।

Vishwa Hindu Parishad

वीएचपी की इस बैठक में अभियान पर मुहर लग सकती है. फिलहाल अलग-अलग शहरों व गांवों में भूमि पूजन के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए वीएचपी काफी सक्रिय रही है और अब निर्माण से पहले उसने एक बड़े कार्यक्रम की घोषणा की है।