newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Prophet Remark Row: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लगातार दूसरे दिन हिंसा, पुलिस ने दंगाइयों पर दागे आंसूगैस के गोले

पुलिस ने कल हुई हिंसा के बाद 50 लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सारी हिंसा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान की जा रही है। आज भी पुलिस पर पत्थरबाजी करने भीड़ सड़क पर उतर पड़ी।

हावड़ा। पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आज फिर हिंसा भड़क उठी। लोग यहां उग्र हो गए और सड़क पर आकर उन्होंने पुलिस पर जमकर पथराव किया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आंसू गैस के गोले दागे। हावड़ा में बीते कल भी जुमे के नमाज के बाद जमकर हिंसा का तांडव हुआ था। जिले के उलुबेड़िया में उपद्रवियों ने पुलिस की पिकेट तक जला दी थी। पुलिस ने कल हुई हिंसा के बाद तमाम लोगों को गिरफ्तार किया था। ये सारी हिंसा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल के बयानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान की जा रही है।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा के अलावा कल राजधानी कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में भी जमकर प्रदर्शन हुआ था। इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिले में भी प्रदर्शन और पत्थरबाजी हुई थी। इसके बाद बीजेपी के नेता और राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने बाकायदा राज्यपाल जगदीप धनखड़ को चिट्ठी लिखकर राज्य में कानून और व्यवस्था की चरमराई हालत का हवाला देते हुए सेना और अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग की गई थी। राज्यपाल ने इस पर राज्य के मुख्य सचिव से जवाब भी मांगा है और राज्य के हालात पर चिंता जताई है।

वहीं, कल जमकर हिंसा और प्रदर्शन के बाद सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से शांति की अपील की थी। ममता ने कहा था कि राज्य में सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर रहते आए हैं और किसी मुद्दे पर हिंसा करना ठीक नहीं है। वहीं, शुभेंदु ने देर रात एक वीडियो ट्वीट कर बताया था कि किस तरह मुर्शिदाबाद में एक थाने के पास ही बलवाई रात में भी पत्थरबाजी कर रहे हैं। उन्होंने ममता बनर्जी को रोम के सम्राट नीरो की भी संज्ञा दी थी।