newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pathan Controversy: पठान को लेकर देश में विरोध के सुर तेज, अब बिहार में पूरी स्टार कास्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज

Pathan Controversy: बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक वकील सुधीर ओझा ने फिल्म की पूरी कास्ट जिसमें जॉन इब्राहिम,शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण,सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है

नई दिल्ली।शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में फिल्म को लेकर प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। मध्यप्रदेश में तो फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग तेज हो गई है जबकि राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तो फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में बदलाव करने की चेतावनी भी दे चुके हैं। अब बिहार में भी फिल्म और गाने को लेकर विरोध तेज हो गया है। गाने को लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत में आरोप लगाया है कि गाने के जरिए हिंदू संस्कृति का अपमान करने की कोशिश की गई है।

बिहार में स्टार्स के खिलाफ मामला दर्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में एक वकील सुधीर ओझा ने फिल्म की पूरी कास्ट जिसमें जॉन इब्राहिम,शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण,सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है। वकील का कहना है कि फिल्म का गाना बेशर्म रंग बहुत अश्लील और आपत्तिजनक है। गाने के जरिए हिंदू संस्कृति को धूमिल करने का किया गया और समुदाय की भावनाओं को आहत पहुंचाने की कोशिश की गई। इस मामले में कोर्ट 3 जनवरी को सुनवाई करने वाला है। वकील की मांग है कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई जाए।

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि 12 दिसंबर को पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज हुआ था जिसमें शाहरुख और दीपिका की इंटेंस केमिस्ट्री को दिखाया गया है। इस गानों को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। कुछ लोगों को दीपिका के छोटे कपड़ों से परेशानी हो रही है तो किसी को एक्ट्रेस की ऑरेंज कलर की बिकिनी से दिक्कत हो रही है। कुछ संगठन ऑरेंज रंग को भगवा कहकर दीपिका को ट्रोल कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है, हालांकि देश के कई हिस्सों में फिल्म को लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं।