newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

(Video) लंदन में किसानों के समर्थन में उतरा खालिस्तानी आतंकी पम्मा, लगाए भारत विरोधी नारे

London: एक तरफ जहां भारत में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली सीमा स्थित जारी आंदोलन का 12वां दिन है और मंगलवार यानी 8 दिंसबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां भारत में नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन (Farmers Protest) लगातार जारी है। सोमवार को दिल्ली सीमा स्थित जारी आंदोलन का 12वां दिन है और मंगलवार यानी 8 दिंसबर को किसानों ने भारत बंद बुलाया है। वहीं दूसरी ओर किसान आंदोलन को लेकर अब सियासत और तेज हो गई है। किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल आ गए हैं। कांग्रेस (Congress), बीएसपी (BSP), शिवसेना (Shivsena), एनसीपी (NCP), आम आदमी पार्टी (AAP) समेत देश के तमाम विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है। लेकिन इन सबके बीच भारत में चल रहे किसान आंदोलन को अब विदेशों से भी समर्थन मिलता दिख रहा है।

इसी कड़ी में किसानों के समर्थन में लंदन (London) स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर नए कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा (Khalistani terrorist Paramjeet Singh Pamma) भी नजर आया। इतना ही नहीं पम्मा भारत विरोधी नारेबाजी भी करता दिखा। सोशल मीडिया में खालिस्तानी आतंकवादी  पम्मा का वीडियो सामने आया है जिसमें वह नीली जैकेट पहने हुए नजर आ रहा है। बता दें कि एक ओर जहां देश की कई राजनीतिक पार्टियां किसानों के बहाने अपने वोटों को बढ़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। वहीं दूसरी तरफ खालिस्तान जैसे आतंकवादी संगठन भी इन किसानों का फायदा उठाते हुए आंदोलन में जहर घोलने का काम कर रहे है।

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पम्मा पंजाब के पटियाला और अंबाला में 2010 में हुए विस्फोटों और 2009 में आरएसएस के एक कार्यकर्ता की हत्या के सिलसिले में वांछित आंतकवादी है और NIA के मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल है।