newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shraddha Murder Case: क्या ‘लव जिहाद’ था श्रद्धा वालकर की हत्या?, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बताया सच

Shraddha Murder Case: आफताब ने न केवल श्रद्धा को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके शवो को 35 टुकड़ों में काट कर शहर के ऐसे अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया जहां उसके पकड़े जाने का अंदेशा न के बराबर था। मामले के सामने आने के बाद से ही देश में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी बारीकी के साथ की इसके हर पहलू की तह तक जाकर जांच कर रही है।

नई दिल्ली। मई में कथित तौर पर 27 साल की श्रद्धा वालकर की उसके बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला ने हत्या कर दी थी। आफताब ने न केवल श्रद्धा को मौत के घाट उतारा बल्कि उसके शवो को 35 टुकड़ों में काट कर शहर के ऐसे अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया जहां उसके पकड़े जाने का अंदेशा न के बराबर था। मामले के सामने आने के बाद से ही देश में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी बारीकी के साथ की इसके हर पहलू की तह तक जाकर जांच कर रही है।

shraddha and Aftab

श्रद्धा वालकर हत्याकांड को “लव जिहाद” का मामला भी कहा जा रहा है। बीते दिनों असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा ने श्रद्धा वालकर की हत्या मामले को “लव जिहाद” से जुड़ा हुआ बताया था। अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की इस मामले में प्रतिक्रिया सामने आई है। स्मृति ईरानी ने बताया है कि श्रद्धा वालकर की हत्या क्या ‘लव जिहाद’ का मामला है या नहीं…

shraddha valkar murder accused aaftab poonawala

एक न्यूज चैनल के शिखर सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Smriti Irani On Shraddha Murder Case) पर बातचीत की। इस दौरान जब स्मृति ईरानी से पूछा जाता है कि क्या श्रद्धा वालकर हत्याकांड “लव जिहाद” का मामला है तो इसपर मोदी सरकार की मंत्री कहती है कि ये मामला काफी गंभीर है। आरोपी आफताब ने जिस तरह से कोर्ट में कहा है कि उसने गुस्से में श्रद्धा को मौत के घाट उतारा उसे सच नहीं माना जा सकता। कोई कैसे हीट ऑफ द मोमेंट में आकर किसी के छोटे-छोटे टुकड़ों में काट सकता है, कैसे किसी महिला को लगातार पीट सकता है।

union minister smriti irani

आगे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कहा कि ये एक ऐसा मुद्दा है जिस पर बात किए जाने की जरूरत है। महिलाओं के साथ होनी वाली हिंसा पर चर्चा होनी चाहिए। आगे मामले को लेकर स्मृति ईरानी कहती हैं कि लव जिहाद कहकर हम इस जघन्य अपराध को आसान बना रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है। इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ श्रद्धा के शरीर की कई हड्डियां लग चुकी है। अब देखना होगा पुलिस कब तक इस मामले को पूरी तरह से सुलझा पाती है।