newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

General Manoj Pandey: चीन की हर हिमाकत से निपटने के लिए भारतीय फौज तैयार, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय का बड़ा बयान

सेना प्रमुख का ये बयान इस मायने में खास है क्योंकि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम विपक्षी नेता मोदी सरकार पर चीन के सामने झुक जाने का आरोप लगा रहे हैं। इन नेताओं का दावा है कि चीन ने बीते दिनों भारतीय इलाके में कई जगह कब्जा कर लिया है।

नई दिल्ली। चीन के साथ एलएसी पर जारी विवाद के बीच सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय का बड़ा बयान आया है। जनरल मनोज पांडेय ने कहा है कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना प्रमुख ने ये भी कहा है कि देश की उत्तरी सीमा यानी एलएसी पर स्थित नियंत्रण में है। उन्होंने कहा है कि चीन से लगातार बातचीत हो रही है। पड़ोसी देश से सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बातचीत जारी है। सेना प्रमुख का ये बयान इस मायने में खास है क्योंकि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी समेत तमाम विपक्षी नेता मोदी सरकार पर चीन के सामने झुक जाने का आरोप लगा रहे हैं। इन नेताओं का दावा है कि चीन ने बीते दिनों भारतीय इलाके में कई जगह कब्जा कर लिया है।

modi and rajnath singh

पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के हर आरोप का हर बार जवाब भी दिया था। मोदी और राजनाथ ने साफ कहा था कि चीन का एक भी सैनिक भारत के इलाके में नहीं है। मोदी ने तो ये भी कहा था कि न कोई घुसा है और न ही कोई घुस सकेगा। फिर भी राहुल और ओवैसी जैसे नेता लगातार मोदी को घेरते रहते हैं। अरुणाचल प्रदेश के तवांग के पास बीते दिनों भारत और चीन के जवानों के बीच संघर्ष हुआ था। यहां कई बार पहले भी दोनों पक्षों में संघर्ष हो चुका है। इसका एक वीडियो सामने आया था। जिसमें भारतीय जवान चीन के सैनिकों को पीटकर भगा रहे थे। फिर भी राहुल गांधी ने बयान दिया था कि चीन से भारत के जवान पिट रहे हैं।

India and china 1

सेना प्रमुख के ताजा बयान से स्थिति साफ है कि चीन की तरफ से कोई ताजा हिमाकत नहीं हुई है। अगर वो किसी तरह घुसपैठ करने की कोशिश करता है, तो भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है। सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक चीन से लगी एलएसी पर हर जगह जवान और हथियारों की तैनाती की गई है। इनमें तोपें, टैंक, मिसाइलें और लड़ाकू विमान भी हैं।