newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Update: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, सड़कें हुईं पानी-पानी

Weather Update: तेज बारिश से दिल्लीवालों को गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखी गई। जिस वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। धौला कुआं, मुथरा रोड समेत तमाम ऐसे इलाके हैं। जहां सड़कों पर पानी भरने की वजह से गाड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में सुबह से ही मौसम सुहाना बना हुआ हैं। तड़के सुबह हुई तेज बारिश के बाद से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है। कनॉट प्लेस, कौटिल्य मार्ग समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से बारिश की तस्वीरें भी सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि राजधानी में सोमवार रात से बादल छाए हुए थे। वहीं मंगलवार सुबह बादल बरसने लगे।

barish

पानी-पानी हुई दिल्ली

तेज बारिश से दिल्लीवालों को गर्मी से राहत तो मिली है। लेकिन कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति देखी गई। जिस वजह से लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है। धौला कुआं, मुथरा रोड समेत तमाम ऐसे इलाके हैं। जहां सड़कों पर पानी भरने की वजह से गाड़ियों को चलने में दिक्कत हो रही है।

निचले इलाकों में बारिश का अलर्ट

वहीं मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं मौसम विभाग की भविष्यवाणी अगर सही होती है, तो दिल्ली के निचले इलाकों का अगले 3-4 दिन में बुरा हाल होने वाला है।

मौसम विभाग ने चेताया

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मॉनसून आने के बाद दिल्ली में दूसरी बार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। इससे पहले मौसम विभाग ने 18 जुलाई को बारिश को लेकर अलर्ट किया था और 19 जुलाई को जब लोग सो कर उठे तो राजधानी पानी-पानी थी। अब 27 जुलाई को एक बार फिर सुहाना मौसम देखा जा रहा है।