
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने फिर पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में 16 मार्च तक बर्फबारी होगी। इन राज्यों में कई जगह तेज बारिश होने की भी संभावना है। इसके अलावा 15 मार्च तक हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी, पूर्वी यूपी और राजस्थान में बारिश हो सकती है। होली के दिन यानी 14 मार्च को दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश या बौछारें पड़ने का मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है। इसके अलावा कल तक सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में कई जगह बारिश का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है।
मौसम विभाग का कहना है कि 16 मार्च तक पूर्वोत्तर के असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में जगह-जगह गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश होने से तेज गर्मी और लू का सामना कर रहे महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में लोगों को कुछ राहत मिलने की बात भी मौसम विभाग ने कही है। बाकी देश में मौसम के शुष्क बने रहने का अनुमान है। उपरोक्त राज्यों में बर्फबारी और बारिश का ये दौर ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण होने जा रहा है। इसके बाद सभी जगह गर्मी और तेज होने के आसार हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही कहा था कि फरवरी के अंत या मार्च के पहले हफ्ते से गर्मी पड़ेगी, लेकिन ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऐसा नहीं हुआ। अब जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण तेज गर्मी का सिलसिला कुछ दिन बाद शुरू होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने ये अनुमान भी लगाया है कि इस साल काफी गर्मी होगी। वहीं, इसके बाद बारिश भी काफी होने के आसार हैं। पिछले साल भी तेज गर्मी के बाद ला नीना प्रभाव के कारण औसत से ज्यादा बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने कहा था कि दिसंबर 2024 से कड़ाके की ठंड होगी। हालांकि, इस बार कुछ दिन के लिए ही कड़ाके की ठंड का सामना लोगों को करना पड़ा।