newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tauqeer Raza: चले थे नूपुर को सबक सिखाने, योगी की पुलिस ने निकाल कर रख दी तौकीर रजा की सारी हेकड़ी, जानें पूरा माजरा

Tauqeer Raza: सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक, रजा या कार्यक्रम के अन्य संयोजक की तरफ मौजूद लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। बता दें कि कार्यक्रम में रजा  ने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी निशाना पर लिया था

नई दिल्ली। खबर है कि इस्लामिक नेता तौकीर रजा के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। रजा के खिलाफ धारा 188  के तहत बरेली के थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। रजा ने बीते रविवार को बड़ी में बरेली में कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें प्रशासन की तरफ से महज 1500 से लोगों को आने की ही अनुमति थी, लेकिन सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक, कार्यक्रम  में अधिक संख्या में लोग शामिल हुए थे, जो कि प्रत्यक्ष तौर पर धारा 144 का उल्लंघन है। सिटी मजिस्ट्रेट के मुताबिक, रजा या कार्यक्रम के अन्य संयोजक की तरफ मौजूद लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। बता दें कि कार्यक्रम में रजा  ने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को भी निशाना पर लिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मौजूदा सरकार मुसलमानों पर जुल्म कर रही है, जिसे अब पूरी दुनिया को बताएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सीएम योगी के संदर्भ  में कहा था कि हम उन्हें नापसंद करते हैं, लेकिन उन्होंने राज धर्म का पालन किया है। इसके अलावा उन्होंने कई  मसलों पर अपनी  राय जाहिर की थी।

बता दें कि रैली में आयोजित जनसभा में तौकीर रजा ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने अग्निपथ योजना के संदर्भ में भी अपनी राय जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि इसका नाम ही अग्निपथ है, तो हिंसा तो भड़केगी ही। उन्होंने नूपुर शर्मा के विरोध में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया था। ध्यान रहे कि नूपुर द्वारा मोहम्मद पैगबंर पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद चौतरफा उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था।  यहां तक कि खाड़ी के देशों ने भी अपना विरोध जताया था। जिसके बाद बीजेपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नूपुर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

लेकिन, एक वर्ग विशेष ने बीजेपी की उक्त कार्रवाई पर असंतोष व्यक्त करते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है, जिसमें उन्होंने कहा कि नूपुर ने जिस तरह का कृत्य किया है, उसे लेकर उनकी गिरफ्तारी हो। इसी कड़ी में तौकीर रजा ने भी बीते रविवार को नूपुर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया था। लेकिन अब उन पर ही मुसीबत आ पड़ी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम