newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बंगाल जीतने को भाजपा ने कसी कमर, पीएम मोदी करेंगे 20 रैलियां

West Bengal Election: बता दें कि पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी(PM Modi) भाजपा(BJP) की तरफ से 20 रैलियां करेंगे तो वहीं असम में, जहां चीन चरणों में मतदान होने हैं, वहां पीएम मोदी की 6 रैलियां होनी है।

नई दिल्ली। मार्च के महीने में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं। तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग कर चुका है। बता दें कि 5 राज्यों में वोटिंग की शुरुआत 27 मार्च से होगी। वहीं नतीजे 2 मई को आएंगे। बता दें कि इस बार बंगाल में 8 चरणों में मतदान कराया जा रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की धुंआधार रैलियां होने जा रही हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी भाजप की तरफ से 20 रैलियां करेंगे तो वहीं असम में, जहां चीन चरणों में मतदान होने हैं, वहां पीएम मोदी की 6 रैलियां होनी है। गौरतलब है कि इन रैलियों की शुरुआत 7 मार्च से होनी है। हालांकि बंगाल भाजपा ने की तरफ से पीएम मोदी की रैली को लेकर 25 से 30 रैलियों की मांग की गई थी लेकिन फिलहाल 20 रैलियों की इजाजत ही मिली है। इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा भी बंगाल में 50-50 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

BJP MODI NADDA AMIT SHAH RAJNATH

बता दें 7 मार्च को होने वाली रैली कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होगी। वहीं बाकी रैलियों के लिए अभी जगह और समय तय होना बाकी है। पीएम मोदी की रैली को लेकर अब सबकी निगाहें इसलिए भी टिकीं हुई हैं, क्योंकि जल्द ही बंगाल में ब्रिगेड रैली मैदान में कांग्रेस और लेफ्ट ने एक संयुक्त रैली की थी, जहां आई भीड़ ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।

PM modi amit shah

ऐसे में पीएम मोदी की सात मार्च को ब्रिगेड मैदान में होने वाली रैली को लेकर बीजेपी का टारगेट ग्राउंड में करीब 10 लाख लोगों को लाने का है। इस रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी बंगाल में डोर टू डोर कैंपेन चला रही है। बता दें कि बंगाल में मशहूर है कि जिसका ब्रिगेड ग्राउंड उसी का बंगाल।

मतदान की तारीखें और चरण-

बता दें कि चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में वोटिंग होगी। जिसमें पहला चरण 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवा चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल और आठवां चरण 29 अप्रैल को होगा। वहीं पुडुचेरी में एक चरण में मतदान होंगे, जिसके लिए मतदान 6 अप्रैल को होंगे।

Sunil Arora CEC

इसके अलावा तमिलनाडु में एक चरण में होंगे मतदान जिसमें सभी सीटों पर 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। केरल में भी एक चरण में होगा मतदान, जोकि 6 अप्रैल को होगा। असम में तीन चरणों में चुनाव होगा। 27 मार्च को पहला चरण, दूसरा चरण 1 अप्रैल को और 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होगा।