newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल धनखड़ का आरोप, कहा- राजभवन की हो रही है जासूसी

ममता बनर्जी(Mamta Banarjee) और राज्यपाल में लगभग एक घंटे तक मुलाकात चली। इसके बाद बनर्जी ने कहा, “शाम को (राजभवन में) होने वाले कार्यक्रम में हम शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए रेड रोड पर आयोजित समारोह के बाद यहां आ गए।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पश्चिम बंगाल में राजभवन की जासूसी हो रही है। फिलहाल इस आरोप के साथ ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर राजभवन की जासूसी कर कौन रहा है। फिलहाल आपको बता दें कि एक दिन पहले ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल धनखड़ से राजभवन में ‘शिष्टाचार भेंट’ की थी।

Jagdeep Dhankhad And Mamta banarjee

रेड रोड पर स्वतंत्रता दिवस परेड का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री सीधे राजभवन पहुंचीं थी। इस मौके पर उनके साथ मुख्य सचिव राजीव सिन्हा और गृह सचिव अल्पन बंदोपाध्याय समेत अन्य अधिकारी भी थे।

jagdeep dhankhar

ममता बनर्जी और राज्यपाल में लगभग एक घंटे तक मुलाकात चली। इसके बाद बनर्जी ने कहा, “शाम को (राजभवन में) होने वाले कार्यक्रम में हम शामिल नहीं हो पाएंगे, इसलिए रेड रोड पर आयोजित समारोह के बाद यहां आ गए, हालांकि हमने पहले से समय नहीं ले रखा था। हमने राज्यपाल से बातचीत की और उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।”

Mamta Banarjee Amphan

हालांकि, बाद में शाम को राजभवन में परंपरागत समारोह से मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति को लेकर धनखड़ ने उनकी आलोचना की। राज्यपाल ने कहा कि समारोह में बनर्जी की अनुपस्थिति से वह “स्तब्ध” हैं और इसके बारे में कुछ कहने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं।