newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पीएम मोदी आज अम्फान तूफान से प्रभावित पश्चिम बंगाल और ओडिशा का करेंगे दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी। जिसके चंद घंटों बाद ही सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुए पीएम मोदी के दौरे का निर्णय ले लिया गया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में अम्फान तूफान की दस्तक के बाद एक लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले अम्फान तूफान ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भारी तबाही मचाई है। पश्चिम बंगाल में इस स्तर का तूफान 283 साल आया था।

इस बीच पीएम मोदी आज(शुक्रवार) को  तूफान प्रभावित राज्यों पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे। 83 दिनों के बाद ये पहला मौका होगा जब पीएम मोदी दिल्ली के बाहर जा रहे हैं 25 मार्च को लागू हुए लॉकडाउन के बाद से पीएम मोदी ने कई कार्यक्रमों में शिरकत तो की लेकिन दिल्ली से बाहर नहीं गए।

PM-Modi

बता दें कि अम्फान के कारण राज्य के दक्षिणी हिस्से में नुकसान का आकलन करने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को बंगाल जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 10.30 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी और ममता बनर्जी कोलकाता सहित उत्तर और दक्षिण 24 परगना के प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

Mamta Banarjee Amphan

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार शाम को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील की थी। जिसके चंद घंटों बाद ही सीएम ममता की अपील को स्वीकारते हुए पीएम मोदी के दौरे का निर्णय ले लिया गया। ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अम्फान तूफान के कारण हुए नुकसान की तुलना करें तो ओडिशा में पश्चिम बंगाल के मुकाबले कम नुकसान हुआ है।