newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Minister Zameer Ahmed Khan’s Racist Remarks On Kumaraswamy : कुमारस्वामी पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए ये क्या बोल गए कर्नाटक के मंत्री ज़मीर अहमद खान

Karnataka Minister Zameer Ahmed Khan’s Racist Remarks On Kumaraswamy : बीजेपी ने इस मामले पर कांग्रेस को घेरते हुए सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र किया है। बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि देश को जाति के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस अब लोगों को त्वचा के रंग के आधार पर भी बांटना चाहती है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता कुछ न कुछ ऐसे ऊटपटांग बयान देते रहते हैं जिससे पार्टी के लिए समस्या खड़ी हो जाती है। अब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज़मीर अहमद खान ने जेडीएस नेता और पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी को लेकर ऐसी ही आपत्तिजनक नस्लभेदी टिप्पणी कर दी है। कांग्रेस के मंत्री ने कहा, ‘कालिया कुमारस्वामी’ बीजेपी से ज़्यादा ख़तरनाक हैं। अब बीजेपी इस मामले पर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान का जिक्र देते हुए पलटवार किया है।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर मंत्री ज़मीर अहमद खान का वीडियो शेयर किया जिसमें वो कुमारस्वामी को लेकर विवादित टिप्पणी कर रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने लिखा, इससे पहले राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा ने कहा था कि दक्षिण भारतीय लोग अफ्रीकी नागरिकों जैसे दिखते हैं, अब कांग्रेस की कर्नाटक सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ज़मीर अहमद खान पूर्व सीएम के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि देश को जाति के आधार पर बांटने वाली कांग्रेस अब लोगों को त्वचा के रंग के आधार पर भी बांटना चाहती है।

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के गुरु और इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने एक इंटरव्यू में भारतीयों पर नस्लभेदी टिप्पणी करते हुए कहा था कि पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम भारत के निवासी अरब जैसे और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीका के रहने वालों की तरह दिखते हैं। सैम पित्रोदा के इस बयान पर देशभर में काफी विवाद शुरू हो गया था, जिसके बाद सैम को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि जैसे ही लोकसभा चुनाव हुए कांग्रेस ने सैम पित्रोदा को फिर से इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस का अध्यक्ष बना दिया।