Video: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड हुआ #SackSatyapalMalik? ऐसा क्या बोल गये मेघालय के राज्यपाल कि मच गया है बवाल

मेघालय के ‘माननीय’ राज्यपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे इंदिरा गांधी की हत्या, ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़े जनरल वैद्य और अंग्रेज अधिकारी डायर की लंदन में हत्या का जिक्र भी किया। सत्यपाल मलिक ने कहा कि सिखों और जाटों के धैर्य की परीक्षा मत लो।

अविनाश तिवारी Written by: November 23, 2021 8:53 pm

नई दिल्ली। मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। चर्चाओं में रहने के पीछे उनका एक बयान है, जिसका वीडियो भी मौजूद है। इस वीडियो में सत्यपाल मलिक कहते नजर आ रहे हैं ‘मैं मोदी मिलने गया था। मैंने उन्हें बताया- आप गलतफहमी में हैं। इन सिखों को हराया नहीं जा सकता। इनके गुरू के चारों बच्चे उनकी मौजूदगी में खत्म हो गए। लेकिन, उन्होंने सरेंडर नहीं किया था। ना इन जाटों को हराया जा सकता है। मैंने कहा कि दो काम बिल्कुल मत करना। एक तो इन पर बल प्रयोग मत करना, दूसरा इनको खाली हाथ मत भेजना, क्योंकि ये भूलते भी नहीं है।’

मेघालय के ‘माननीय’ राज्यपाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे इंदिरा गांधी की हत्या, ऑपरेशन ब्लू स्टार से जुड़े जनरल वैद्य और अंग्रेज अधिकारी डायर की लंदन में हत्या का जिक्र भी किया। सत्यपाल मलिक ने कहा कि सिखों और जाटों के धैर्य की परीक्षा मत लो। मलिक ने अपने बयान में सेना के दो जनरल्स को भी घसीट लिया। उन्होंने सेना के अधिकारीयों से हुई तथाकथित बातचीत का हवाला देते हुए कहा कि किसान आंदोलन का असर भारत की सेनाओं पर भी पड़ रहा है। कुछ भी हो सकता है। आज आप ताकत में हो, घमंड में सब कर रहे हो। लेकिन, आपको पता नहीं है इसके क्या-क्या नतीजे हो सकते हैं।

वैसे सत्यपाल मलिक का ये वीडियो काफी दिनों से वायरल हो रहा है लेकिन अब इस वीडियो को लेकर ख़ास से लेकर आम लोग भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। सत्यपाल मलिक पर आरोप लगा रहे हैं कि वे अब लोगों कि भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे सेना के जवानों के बीच भी फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। इतना ही नहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि सत्यपाल मलिक इंदिरा गांधी की हत्या, ऑपरेशन ब्लू स्टार, और जनरल दायर की हत्या का जिक्र कर पीएम मोदी को धमकी भी दे रहे हैं।

देखिये क्या कहा था सत्यपाल मालिक ने 

वहीं टाइम नाउ नवभारत पर इंटरव्यू देने पहुंचे मलिक एंकर के सवालों के बीच उलझ गये और अतः इंटरव्यू छोड़कर चलता बने। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा।

देखिये इंटरव्यू के दौरान सवालों के जवाब देते सत्यपाल मलिक

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #SackSatyapalMalik