
नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की स्थिति को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। पीएम ने कहा कि चुनाव के दौरान वहां कांग्रेस ने बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सरकार बनने के बाद अपने वादों से पल्ला झाड़ लिया है। अब जनता कांग्रेस से कह रही है ‘क्या हुआ तेरा वादा।‘ मोदी बोले, कांग्रेस पार्टी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। दिल्ली के साहिब परिवार ने झूठ बोलकर हिमाचल के लोगों को फंसा दिया। आज हिमाचल में कर्मचारियों को उनकी सैलरी और पेंशन देने का भी कांग्रेस सरकार के पास बजट नहीं है।
Hisar, Haryana: PM Modi says, “The Congress party is in this situation because it is the most deceitful and shameless party in the country. The situation in our neighboring state, Himachal. You cannot imagine the lies they told the people of Himachal during the elections…” pic.twitter.com/yLK2iCdMyx
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
पीएम ने कहा, हरियाणा में जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नज़दीक आ रही है कांग्रेस पस्त पड़ती जा रही है। कांग्रेस के नेता अब कहने लगे हैं कि हरियाणा में भी वही हाल होगा जो कांग्रेस का मध्य प्रदेश में हुआ था। मध्य प्रदेश और राजस्थान में पिछले चुनाव में इन्होंने झूठ का गुब्बारा खूब फुलाया लेकिन जनता ने वोट की चोट देकर उस गुब्बारे की हवा निकाल दी। अब हरियाणा में भी यही होने जा रहा है। कांग्रेस का यह हाल इसलिए होता है क्योंकि कांग्रेस देश की सबसे, भ्रष्ट धोखेबाज़ और बईमान पार्टी है।
Hisar, Haryana: PM Modi says, “As the voting date approaches, Congress is facing defeat. Congress leaders have now begun to say that the same situation will occur in Haryana as happened to Congress in Madhya Pradesh” pic.twitter.com/Q4gYzWkBDo
— IANS (@ians_india) September 28, 2024
मोदी बोले, जहां कांग्रेस होती है वहां कभी भी स्थिरता नहीं आ सकती। जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती वह राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी। आप देख रहे हैं कैसे कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लिए दावेदारी मची है। बापू भी दावेदार है और बेटा भी तथा ये दोनों मिलकर बाकियों को निपटाने में लगे हैं। यह सब देखकर हरियाणा के प्रबुद्ध नागरिक कांग्रेस को ही निपटाने में लगे हैं।
हरियाणा: हिसार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “जहां कांग्रेस होती है वहां कभी भी स्थिरता नहीं आ सकती। जो पार्टी अपने नेताओं के बीच एकता नहीं ला सकती वह राज्य में स्थिरता कैसे लाएगी।” pic.twitter.com/MzMGMyQo1c
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 28, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा, हरियाणा की हरियाणा की माताओं-बहनों ने एक नारा दिया है, म्हारा हरियाणा, नॉन स्टॉप हरियाणा। हरियाणा का विकास ऐसे ही नॉन स्टॉप जारी रहना चाहिए इसीलिए हरियाणा ने बीजेपी को तीसरा मौका देने का मन पक्का कर लिया है। चारों ओर से आवाज आ रही है, ‘भरोसा दिल से, बीजेपी फिर से।’
Hisar, Haryana: PM Modi says, “The development of Haryana should continue non-stop. That’s why Haryana has firmly decided to give the BJP a third opportunity. Voices are rising from all around in support of this, ‘Bharosa dil se, BJP fir se’…” pic.twitter.com/ks9OisVnqa
— IANS (@ians_india) September 28, 2024