newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Case: हाथरस कांड में इस रिपोर्ट से जो सच्चाई आई सामने उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे…

Hathras Case: पीड़िता और मुख्य आरोपी संदीप(Sandeep) के बीच पुरानी जान-पहचान थी और दोनों के बीच शायद बातचीत भी होती थी। एक कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के अनुसार आरोपी संदीप और पीड़िता के परिवार के एक नंबर के बीच बातचीत होती थी।

नई दिल्ली। हाथरस मामले में पीड़िता के परिवार से राजनीतिक दलों के नेताओं के मिलने की होड़ के बाद अब इस मामले में कुछ ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं जो हर किसी को चौंका सकते हैं। दरअसल अभी तक इस मामले में राजनीतिक दलों ने अपने-अपने हिसाब से इस रंगने की कोशिश की लेकिन अब इस मामले में जानकारी सामने आई है कि, एक पत्रकार ने पीड़ित के भाई पर ये बयान देने का दबाव डाला कि वो पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है। इसके अलावा हाथरस मामले को ढाल बनाकर यूपी में जातीय दंगे कराने की साजिश भी सामने आ चुकी है। फिलहाल इस मामले में योगी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है लेकिन परिवार की तरफ से सीबीआई जांच ना कराने की बात सामने आई। इसको लेकर भी परिवार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। परिवार की मांग है कि इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराई जाय।

Hathras Village Police

कॉल डिटेल रिकॉर्ड सामने आया ये सच

इस मामले में जो बड़ी जानकारी सामने आ रही है वो ये कि, जी न्यूज की पड़ताल के अनुसार, पीड़िता और मुख्य आरोपी संदीप के बीच पुरानी जान-पहचान थी और दोनों के बीच शायद बातचीत भी होती थी। एक कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) के अनुसार आरोपी संदीप और पीड़िता के परिवार के एक नंबर के बीच बातचीत होती थी। ये नंबर पीड़िता के बड़े भाई के नाम पर रजिस्टर है, दोनों नंबरों के बीच अक्टूबर 2019 से मार्च 2020 के बीच लगभग 5 घंटे बातचीत हुई। लेकिन इसको लेकर जब पीड़िता के बड़े भाई से पूछा गया कि क्या आपकी और संदीप की फोन पर बातचीत होती थी? तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता और संदीप के बीच प्रेम-प्रसंग

अब पीड़िता के भाई का बात करने से साफ मना करना, कई सवाल खड़े करता है, जबकि कॉल रिकॉर्ड में साफ पता चला है कि संदीप और पीड़िता के भाई के बीच कई घंटे बात हुई है। इसके अलावा हाथरस के बूलगढ़ी गांव के कई लोगों का कहना है कि पीड़िता और संदीप के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि प्रेम संबंध होने का यह मतलब नहीं है कि आरोपी पीड़िता की हत्या नहीं कर सकता। यह जांच का विषय है और इसका जवाब जांच एजेंसियां ही तलाश करेंगी।

Hathras Village

डेयरी प्लांट पर था आरोपी

वहीं इस मामले में आरोपी बनाए गए लवकुश की मां का कहना है कि जब लड़की घायल अवस्था में थी तब उन्होंने ही अपने बेटे को उसे पानी पिलाने के लिए भेजा था। लेकिन बाद में उसे भी गैंगरेप का आरोपी बना दिया गया। अन्य आरोपी रवि को लेकर जब हमने गांव वालों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि रवि भी उस दिन गांव में नहीं था। वहीं एक और आरोपी रामू की मां का कहना है कि उनका बेटा 14 सितंबर को सुबह साढ़े सात बजे ही घर से निकल चुका था। वो पास के डेयरी प्लांट में नौकरी करता है जो वारदात के वक्त वहीं था। इसको लेकर जब डेयरी प्लांट के मालिक से बात की गई तो उन्होंगने पुष्टि की कि रामू सुबह 8 बजे से 12 बजे तक डेयरी प्लांट में ही मौजूद था।

डेयरी मालिक ने बताया, ‘रामू बहुत सीधा लड़का है। 14 तारीख को मेरे डेयरी पर 8 बजे से 11.30-12 बजे तक था। हाजिरी रजिस्टर में उसकी उपस्थिति दर्ज थी। क्राइम ब्रांच वाले रजिस्टर ले गए हैं। डेयरी पर काम करने वाले सभी स्टाफ ने देखा था कि रामू डेयरी आया था।’

Hathras Dalit

वारदात के समय संदीप गाय को पानी पिला रहा था

पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी देते हुए गांव के ही ओंकार नाथ सिंह का कहना है कि, जिस दिन घटना हुई, 14 सितंबर तक किसी ने भी इस मामले में रेप का आरोप नहीं लगाया लेकिन घटना के कई दिनों के बाद रेप की बात कही गई। ओंकार सिंह ने बताया, ’14 तारीख को मैं गांव से खेत जा रहा था। संदीप अपने पिता के साथ गाय को पानी पिला रहा था। खेत से कराहने की आवाज आ रही थी। लड़की का भाई और उसकी मां खड़ी थी लड़की खेत में पड़ी थी।। लड़की का भाई कह रहा था कि सिर्फ संदीप का नाम लेना।’

आपको बता दें कि इस पूरे मामले में गांव वालों के बयान और कुछ दस्तावेजों से कई अहम सवाल खड़े हो रहे हैं।

question hathras

इस मामले में ये भी पता चला है कि पीड़िता की पीठ और गर्दन पर चोट के निशान थे। इससे साफ पता चलता है कि किसी ने तो उसके साथ मारपीट की होगी तो आखिर वो आरोपी कौन है, इसका पता लगाना जांच एजेंसियों की जिम्मेदारी है। इस मामले में सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल की फॉरेंसिक रिपोर्ट (Forensic Report) में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई तो पूरे मामले को रेप के साथ क्यों दिखाया जा रहा है।