newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra And Jharkhand Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे, एनडीए और इंडी गठबंधन के लिए न तुम जीते और न हम हारे!

Maharashtra And Jharkhand Assembly Election Result 2024: न तुम जीते और न हम हारे! महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती के ताजा रुझान यही बता रहे हैं। जहां ताजा रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर सत्ता संभालने की ओर बढ़ता दिख रहा है। वहीं, झारखंड में सत्तारूढ़ इंडी गठबंधन के सिर फिर ताज सजने के आसार हैं।

नई दिल्ली। न तुम जीते और न हम हारे! महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की वोटों की गिनती के ताजा रुझान यही बता रहे हैं। जहां ताजा रुझानों में महाराष्ट्र में बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन एक बार फिर सत्ता संभालने की ओर बढ़ता दिख रहा है। वहीं, झारखंड में सत्तारूढ़ इंडी गठबंधन के सिर फिर ताज सजने के आसार हैं। जबकि, झारखंड में एनडीए ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे को उठाकर उसने हेमंत सोरेन की सरकार को सत्ता से हटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी। ऐसे में एनडीए और इंडी गठबंधन के नेता अपनी-अपनी पीठ थपथपा सकते हैं।

 

बात महाराष्ट्र की अगर करें, तो 2019 में बीजेपी 105 सीटों पर जीती थी। वहीं, उस वक्त शिवसेना में टूट नहीं हुई थी और उसने 56 सीटें हासिल की थीं। जबकि, शरद पवार वाली एनसीपी भी उस वक्त एक थी और उसे 54 और कांग्रेस को 44 सीट मिली थीं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ताजा रुझानों के हिसाब से इस बार राज्य की जनता ने बीजेपी पर ज्यादा भरोसा जताया है और वो पिछली बार से ज्यादा सीटें जीत सकती है। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना भी खबर लिखे जाने तक उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी को पछाड़ती दिख रही थी। हालांकि, अभी वोटों की गिनती जारी है और शाम तक सीटों की संख्या में उलटफेर भी हो सकता है।

hemant soren

अगर झारखंड की बात करें, तो 2019 के विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की जेएमएम को 30 सीटें मिली थीं। वहीं, कांग्रेस को 16 और आरजेडी को 1 सीट पर जीत हासिल हुई थी। जबकि, बीजेपी ने 25 सीट पर कब्जा जमाया था। एनसीपी को 1, वामदलों को 1, एनसीपी को 1 और बाबूलाल मरांडी की झारखंड विकास मोर्चा को 3 सीट मिली थीं। बाबूलाल मरांडी अब फिर बीजेपी में हैं। इसके बावजूद बीजेपी वाले एनडीए गठबंधन को अगर हेमंत सोरेन की जेएमएम पर बढ़त नहीं मिलती दिख रही, तो निश्चित तौर पर पार्टी पूरे नतीजे आने के बाद इस मसले पर विचार करेगी। बहरहाल, अगर बीजेपी का एनडीए गठबंधन महाराष्ट्र और झारखंड दोनों जगह ही विधानसभा चुनाव जीत लेता, तो इससे कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन को बड़ा झटका लगता। अब जबकि दोनों ही गठबंधन को एक-एक राज्य की सत्ता मिलती दिख रही है, तो एक-दूसरे के सामने एनडीए और इंडी गठबंधन ताल ठोकना जारी रख सकते हैं। हालांकि, महाराष्ट्र में सत्ता हासिल न कर पाना कांग्रेस नीत इंडी गठबंधन की बड़ी कमजोरी मानी जाएगी। क्योंकि लोकसभा चुनाव में उसने एनडीए को जोरदार पटकनी दी थी।