newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्तर प्रदेश : 15 अप्रैल से शुरू करेगी गेहूं की खरीदी, ये है योगी सरकार का मास्टर प्लान

सीएम योगी आदित्यनाथ लॉक डाउन के बीच किसानों की लगातार चिंता कर रहे हैं। उन्होंने गेहूं की फसल की खरीद के लिए विशेष निर्देश दिए हैं।

लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ लॉक डाउन के बीच किसानों की लगातार चिंता कर रहे हैं। उन्होंने गेहूं की फसल की खरीद के लिए विशेष निर्देश दिए हैं। यूपी में 15 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो रही है। योगी ने अपने सभी मंत्रियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। सभी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करनी होगी।

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि लॉक डाउन का असर  गेहूं की खरीद पर नहीं पड़ना चाहिए। किसानों को उनकी फसल के वाजिब दाम मिलने चाहिए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए किसानों की फसल की खरीद की जाए और उन्हें वाजिब दाम दिलाए जाएं। योगी ने अपने मंत्रियों को पीएम के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बारे में भी बताया।

Yogi Adityanath

इस बीच यूपी के मुख्य सचिव आर के तिवारी ने सभी डीएम और कमिश्नर को निर्देश जारी किए हैं। यूपी के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे की मेडिकल सुविधा का प्रबंध करने को कहा गया है। पर्याप्त संख्या में पैरामेडिकल स्टाफ को तैनात करने के लिए भी कहा गया है।

Jammu Kashmir Corona icon

सामान्य ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए टेलीमेडिसिन के तौर पर फोन पर परामर्श की सुविधा शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए डॉक्टर के जरूरी नंबर जारी किए जाएंगे। कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन और बाकी जरूरी चीजों की व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिए गए हैं।