newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BIHAR: बिहार में कौन होगा उप मुख्यमंत्री, कयास लगाने वालों को सुशील मोदी ने ट्वीट कर दिया झटका

BIHAR:बिहार (Bihar) में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज है। एनडीए (NDA) की तरफ से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को सीएम बनाए जाने को लेकर मुहर लग गई है। एनडीए की तरफ से विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नाम को सबने स्वीकार कर लिया।

नई दिल्ली। बिहार में सरकार गठन को लेकर कवायद तेज है। एनडीए की तरफ से नीतीश कुमार को सीएम बनाए जाने को लेकर मुहर लग गई है। एनडीए की तरफ से विधायक दल के नेता के रूप में सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नाम को सबने स्वीकार कर लिया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार में सरकार गठन से पहले होनेवाली बैठक के लिए पटना पहुंचे। वहीं भाजपा की तरफ से एक और खबर आई की सुशील मोदी की जगह तार किशोर प्रसाद को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुन लिया गया है। वहीं नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक रेणु देवी को भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता के दौर पर चयनित कर लिया गया।

Nitish kumar Sushil Modi Namaste

ऐसे में सुशील मोदी के बिहार में उप मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी जो कयास लगाए जा रहे थे उसपर पूर्ण विराम लगता नजर आ रहा है। इसके पहले पटना पहुंचे राजनाथ सिंह ने कहा था कि अभी उप मुख्यमंत्री पद पर नाम की घोषणा भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद किया जाएगा। वहीं इस सब के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन दल की बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश कर दिया।

लेकिन इस सब के बीच सुशील मोदी ने ट्वीट कर दावा किया है कि उनसे पार्टी के कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता। इसके साथ ही सुशील मोदी ने अपनी स्थिति साफ करते हुए 3 ट्वीट किए और लिखा कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा। आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ! नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!

sushil kumar modi

इससे पहले उप मुख्यमंत्री पद के लिए कई और भाजपा नेताओं का नाम चल रहा था लेकिन अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने नेताओं को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी भाजपा की तरफ से दी जाएगी। लेकिन यह लग रहा है कि भाजपा की तरफ से इस बार यूपी के तर्ज पर एक से ज्यादा उप मुख्यमंत्री बिहार में बना सकती है।