newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed : कौन बैठेगा अतीक अहमद की ‘गद्दी’ पर, कौन होगा अतीक का वो वारिस जिसको मिलेगी हजारों करोड़ की संपत्ति ?

Atique Ahmed : आपको बता दें की अपराध की स्याह दुनिया में रहते हुए अतीक ने अकूत संपत्ति हासिल कर ली थी और एक बड़ा गैंग था जो उसके एक इशारे पर अपराध को अंजाम तक पहुंचाने का काम करता था। बता दें कि जब माफिया ने 2019 में वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस समय वो नैनी की जेल में था। नैनी जेल से लड़े गए इस चुनाव में अतीक को महज 855 वोट हासिल हुए थे। इस दौरान अन्य प्रत्याशियों की भांति अतीक ने जो हलफनामा सौंपा था उसमें उसकी घोषित संपत्ति 25.50 करोड़ थी।

प्रयागराज। शनिवार 15 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के सबसे कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की देर रात मेडिकल को ले जाते वक्त पुलिस की हिरासत में हत्या कर दी गई। इसके बाद देशभर की सियासी हवा गर्म हो गई। लेकिन इस बाद लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि अतीक की संपत्ति का वारिस कौन होगा ? उसके दो बेटे अभी नाबालिग हैं और बाल सुधार गृह में हैं, जबकि 1 बेटे असद की एनकाउंटर में मौत हो गई थी, इसके आलावा एक बेटा जेल में है। अतीक की पत्नी ‘लेडी डॉन’ शाइस्ता परवीन फरार चल रही है। फिर कौन बनेगा अतीक की हजारों करोड़ से अधिक की संपत्ति का मालिक ?

आपको बता दें की अपराध की स्याह दुनिया में रहते हुए अतीक ने अकूत संपत्ति हासिल कर ली थी और एक बड़ा गैंग था जो उसके एक इशारे पर अपराध को अंजाम तक पहुंचाने का काम करता था। बता दें कि जब माफिया ने 2019 में वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस समय वो नैनी की जेल में था। नैनी जेल से लड़े गए इस चुनाव में अतीक को महज 855 वोट हासिल हुए थे। इस दौरान अन्य प्रत्याशियों की भांति अतीक ने जो हलफनामा सौंपा था उसमें उसकी घोषित संपत्ति 25.50 करोड़ थी।

Atique Ahmed

लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अतीक ने जितनी संपत्ति का हलफनामे में जिक्र किया था उसकी संपत्ति उससे कहीं अधिक है। 25.50 करोड़ तो अतीक की हजारों करोड़ की सम्पति के आगे कहीं नहीं टिकते। ये ठीक वैसे ही है जैसे पहाड़ पर राई का एक दाना। और ये बात हम यूंही नहीं कह रहे बल्कि इसका सबूत तब सामने आया, जब योगी सरकार ने अतीक के ऊपर शिकंजा कसना शुरू किया। प्रशासन ने अतीक की 1600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क की, कई अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चलाया गया। लेकिन इससे भी अतीक के साम्राज्य में सम्पत्ति घटी नहीं, उसके खजाने में अब भी अवैध तरीकों से इकठ्ठा की गई हजारों करोड़ की संपत्ति जमा है।