newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nakul Nath: मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस को झटका लगेगा?, पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के इस कदम से उठा सवाल

Nakul Nath: नकुलनाथ के पिता कमलनाथ ने बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। चर्चा इसकी थी कि कांग्रेस अब कमलनाथ को राज्यसभा भेज सकती है, लेकिन कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के जो उम्मीदवार खड़े किए, उनमें कमलनाथ का नाम नहीं था।

भोपाल। मध्यप्रदेश के बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव कांग्रेस तमाम मेहनत करने के बाद भी बीजेपी से हार गई। अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ ने ऐसा कदम उठाया है, जिससे ये सवाल उठने लगा है कि क्या राज्य में कांग्रेस को झटका लगने वाला है? दरअसल, नकुलनाथ ने अपने एक्स अकाउंट से कांग्रेस का नाम हटा दिया है। अब तक कांग्रेस के जितने भी नेता पाला बदलते रहे, उनमें से ज्यादातर ने इसी तरह पार्टी का नाम अपने सोशल मीडिया अकाउंट से हटा दिया था।

 

नकुलनाथ के पिता कमलनाथ ने बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। चर्चा इसकी थी कि कांग्रेस अब कमलनाथ को राज्यसभा भेज सकती है, लेकिन कांग्रेस ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा के जो उम्मीदवार खड़े किए, उनमें कमलनाथ का नाम नहीं था। नकुलनाथ से पहले इन अटकलों ने भी जोर पकड़ा था कि कमलनाथ अब कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी के पाले में जा सकते हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा के दरवाजे खुले होने वाले बयान से भी इन अटकलों ने जोर पकड़ा था। हालांकि, कमलनाथ ने इस मसले पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी है, लेकिन उनके बेटे नकुलनाथ ने चर्चा की आग भड़का जरूर दी है।

 

इस बीच, नकुलनाथ के अपने एक्स बायो से कांग्रेस का नाम हटाने पर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह का बयान भी आया है। दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ तो हमेशा कांग्रेस में रहे। उन्होंने ये कहा कि भला कोई कैसे सोच सकता है कि गांधी परिवार का साथ कमलनाथ परिवार छोड़ देगा। खास बात ये भी है कि प्रत्याशियों के चयन के मसले पर मध्यप्रदेश में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच भी तंजभरी जुबानी जंग हुई थी। तब दोनों ने कपड़े उतारने के बारे में बयान दिए थे और सुर्खियों में आए थे।