newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sharad Pawar: क्या शरद पवार होंगे विपक्षी दलों की बैठक में शामिल? NCP चीफ ने बता दी अपने दिल की बात

आगामी 23 जून को विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में कुल 15  विपक्षी दलों के शिरकत करने की  खबर है। हालांकि, इसे अंतिम मान लेना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि खबर है कि आगामी दिनों कई विपक्षी दल शामिल हो सकते हैं। उधर, सीएम नीतीश कुमार लगातार विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक में शामिल करने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं।

नई दिल्ली। आगामी 23 जून को राजधानी पटना में विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में राकांपा प्रमुख शरद पवार भी शिरकत करने जा रहे हैं। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी मीडिया से बातचीत के दौरान सार्वजनिक की है। शरद पवार ने कहा कि मुझे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद फोन करके आमंत्रित किया है। लिहाजा मैंने बैठक में शामिल होने की इच्छा जाहिर की है। हम सभी विपक्षी दलों के नेता मिलकर राष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे और यह विचार विमर्श करेंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे मोदी सरकार के विरोध में मोर्चा खोला जा सकें। बता दें कि इससे पहले गत 12 मई को तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि सभी विपक्ष दल केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने की दिशा में पूरी रूपरेखा तैयार करेंगे। वहीं, अभी तक चंद्रशेखर राव के बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की गई है।

15 पार्टियां करेंगी बैठक में शिरकत

आगामी 23 जून को विपक्षी दलों की प्रस्तावित बैठक में कुल 15  विपक्षी दलों के शिरकत करने की खबर है। हालांकि, इसे अंतिम मान लेना उचित नहीं रहेगा, क्योंकि खबर है कि आगामी दिनों में कई विपक्षी दल शामिल हो सकते हैं। बता दें कि जदयू प्रमुख ललन सिंह ने खुद प्रेसवार्ता के दौरान 15 विपक्षी दलों के बैठक में शामिल होने की पुष्टि की थी। हालांकि, माना जा रहा है कि आगामी दिनों में इन दलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। ध्यान दें कि इससे पहले गत 12 जून को विपक्षी दलों की बैठक निर्धारित की गई थी, लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे को ध्यान में रखते हुए यह बैठक रद कर दी गई थी।

sharad pawar 12

क्यों बुलाई गई ये बैठक

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव के आलोक में केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में सियासी माहौल को जन्म देने के मकसद से राजधानी पटना में विपक्षी दलों के नेताओं को बैठक बुलाई गई। जिसमें यह विचार विमर्श किया जाएगा कि मोदी के विजयी रथ को कैसे रोका जाए, इसका प्लान तैयार किया जाएगा। सनद रहे कि इस बैठक से पहले नीतीश कुमार कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं,  जिसमें दिल्ली के सीएम नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेता शामिल हैं। बहरहाल, अब आगामी दिनों में राष्ट्रीय राजनीति का परिदृश्य कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।