शराब की दुकानों पर अनियंत्रित हुई भीड़ तो दिल्ली पुलिस ने बंद कराई, अब आबकारी विभाग ने पत्र लिखकर कही ये बात

आबकारी विभाग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखा है। जिसमें शराब की दुकानों को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कराए जाने को लेकर कुछ सवाल पूछे गए हैं और जानकारी मांगी गई है।

Avatar Written by: May 4, 2020 9:23 pm

नई दिल्ली। आबकारी विभाग ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को एक लेटर लिखा है। जिसमें शराब की दुकानों को दिल्ली पुलिस द्वारा बंद कराए जाने को लेकर कुछ सवाल पूछे गए हैं और जानकारी मांगी गई है। इस लेटर में कहा गया है कि सरकारी निगमों के मुताबिक स्थानीय पुलिस शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दे रही है, क्योंकि उन्हें बंद रखने के ऊपर से निर्देश हैं।

इसलिए दिल्ली कमिश्नर से आबकारी विभाग ने अनुरोध किया है कि इन दिशा-निर्देशों से क्षेत्र के अधिकारियों को सूचित किया जाए कि जो 4 सरकारी निगम शराब बिक्री सूची में शामिल हैं, उनको आबकारी विभाग के इससे पहले दिए गए आदेश के अनुसार चुना गया था इसलिए इन 4 निगमों को सुबह 9 बजे से शाम 6.30 बजे तक कार्य करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

इसके साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया जाए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग के नियम और अन्य प्रोटोकॉल लागू कराने में शराब विक्रेताओं की सहायता करें। आबकारी विभाग का यह आदेश तब आया है जब पुलिस विभाग द्वारा शराब की दुकानों के बाहर भीड़ अनियंत्रित होती देख दुकानों को बंद करवाया गया था।

कई जगह भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्के बल का इस्तेमाल भी करना पड़ा। दिल्ली में आज सुबह लोग दुकानों के खुलने से पहले ही वहां पहुंच गए थे। एक अधिकारी के अनुसार, लॉकडाउन के नियमों में ढील देने के बाद शराब की करीब 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है। ये दुकानें सुबह नौ बजे से शाम साढ़े छह बजे तक खुल सकती हैं। कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि केवल सरकारी दुकानों को शराब बिक्री की अनुमति दी गई है।

बुराड़ी, मयूर विहार, गांधी विहार, रोहिणी और जनकपुरी में बड़ी संख्या में लोग दुकानों के बाहर इकट्ठे हो गए। अधिकारी ने बताया कि पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार के पास एक दुकान को बंद कराना पड़ा क्योंकि लोग वहां सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं कर रहे थे। उत्तर और मध्य दिल्ली से भी ऐसी खबरें मिली हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘ उन दुकानों को बंद करने को कहा गया, जहां सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन नहीं हो रहा था। वहीं कुछ स्थानों पर भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्के बल का इस्तेमाल करना पड़ा।’’ पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मध्य दिल्ली में करोल बाग, दरियागंज और डी.बी. गुप्ता रोड स्थित दुकानों को भी भीड़ के सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करने पर बंद करा दिया गया।

एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आनंद पर्वत और रणजीत नगर में शराब की दुकानें खुली ही नहीं। वहीं पहाड़गंज इलाके में भी लोगों के सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करने के कारण दुकानें दोपहर 12 बजे बंद हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में ज्योति नगर और दयालपुर में बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करने के कारण दुकानों को एक घंटे के अंदर ही बंद करना पड़ा।

शाहदरा जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ सरकार के आदेशानुसार सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन कराने के लिए दुकानों पर मार्शल तैनात करने का निर्देश दिया गया था। अप्सरा बॉर्डर के नजदीक स्थित शराब की दुकान को मार्शल नहीं होने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन ना करा पाने की वजह से बंद करा दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुकान सुबह 10 बजे खुलने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए थे। हालांकि कुछ मिनट में ही हमने दुकान को बंद करने को कह दिया।