Delhi: दिल्ली में पानी भरने को लेकर हुए विवाद में महिला की हुई गला रेत कर हत्या, पति पर भी चाकू से किया वार

Delhi: अर्जुन पर आरोप है कि वो गली में चाकू घुमा-घुमाकर सब को धमकियां देता फिर रहा था कि अगर किसी ने पुलिस को इस बारे में खबर दी या उनका बीच-बचाव करने कोई आया तो वो उन्हें भी जान से मार देगा।

Avatar Written by: April 26, 2022 7:26 pm

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिल्ली के वसंत कुंज स्थित दलित एकता कैम्प में पानी भरने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक महिला की हत्या कर दी गई। घटना का शिकार हुई महिला के बेटे ने बताया कि ”आरोपी ने एक धारदार बड़े से चाकू से उसकी मां का गला रेत दिया। हत्या के दौरान उसके पिता बीच-बचाव करने गए तो उनके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया गया।” इस वारदात के बाद से मृतक का परिवार आरोपी के आतंक से बेहद डरा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम ‘श्याम कला’ है और उसकी उम्र 48 साल है। श्याम कला अपने परिवार के साथ दलित एकता कैम्प में बनी झुग्गियों में रहती थी। आज सुबह जब वो अपने घर के बाहर पानी भर रही थी, उसी समय घर के सामने रहने वाले उसके पड़ोसी अर्जुन और उसके परिवार के साथ श्याम कला का झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान ही अर्जुन बड़ा सा धारदार चाकू निकाल लाया और महिला का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। घटनास्थल की दीवारों पर जगह-जगह खून के धब्बे फैले हुए हैं। बताया जा रहा है कि ‘आरोपी अर्जुन पहले से ही अपराधी प्रवृति का आदमी है।’

कहा जा रहा है कि जब महिला के पति ने पत्नी को बचाने की कोशिश की तो अर्जुन ने महिला के पति के हाथ पर भी चाकू से वार कर उसे भी घायल कर दिया। अर्जुन पर आरोप है कि वो गली में चाकू घुमा-घुमाकर सब को धमकियां देता फिर रहा था कि अगर किसी ने पुलिस को इस बारे में खबर दी या उनका बीच-बचाव करने कोई आया तो वो उन्हें भी जान से मार देगा। घटनास्थल पर मौजूद लोगों और उस इलाके की महिलाओं ने आरोपी और उसके परिवार के आतंक के बारे में बताया कि ‘यहां के लोगों में उस एक परिवार का काफी खौफ है। यहां के लोग डर के साए में रहने को मजबूर हैं। अर्जुन अक्सर झुग्गी में रहने वाले लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा और मारपीट करता है और उसके आपराधिक प्रवृत्ति का होने की वजह से उसके खिलाफ बोलने की कोई हिम्मत भी नहीं कर पाता है।’ बताया जा रहा है कि आरोपी पहले भी चोरी जैसे कई मामलों में जेल की हवा खा चुका है।