राजस्थान : कोटा में सनसनीखेज घटना, महिलाओं ने थूक भरकर घरों में फेंकी पॉलीथीन

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की महामारी के चलते सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने को प्रतिबंधित किया गया है, ऐसे में इन महिलाओं की ‘हरकत’ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।

Avatar Written by: April 13, 2020 5:02 pm
Rajasthan

नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोनावायरस से हाहाकार मचा हुआ है। केंद्र और सभी राज्य सरकारें इससे बचने के हर संभव उपाय करने में लगे हैं। ऐसे समय जब इस महामारी के कारण पूरा देश परेशान है। इसी बीच कई ऐसी भी खबरें आ रही हैं जो परेशान करने वाली हैं। दरअसल राजस्‍थान के कोटा में कुछ महिलाओं द्वारा प्‍लास्टिक बैग मे थूककर इसे कुछ घरों में फेंकने की तस्‍वीरें सामने आई हैं।

Rajasthan

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसी वीडियो सामने आई है जिसमें महिलाएं पहले थैलियों मे थूक रही हैं और फिर उस थैलियों को घरों में फेंक रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक महिला के हाथ में पॉलीथीन है और वो इस पॉलीथीन को घर में फेंक रही हैं। कहा जा रहा है कि यह वीडियो कोटा के वल्ल्भबाड़ी का है।

Rajasthan

कोटा के इस इलाक में एक नहीं बल्कि 4-5 संदिग्ध महिलाओं के ऐसा करते देखा गया है। ये महिलाएं पहले थैलियों में थूक रही हैं और फिर घरों में फेंक रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह तस्वीरें घर के बाहर लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद यहां सनसनी फैल गई है।गुमानपुरा सर्कल इंस्‍पेक्‍टर मनोज सिकरवार ने कहा, ‘क्षेत्र को सेनिटाइज कराया गया है और आरोपी महिलाओं की तलाश की जा रही है।’

गौरतलब है कि कोरोनावायरस की महामारी के चलते सार्वजनिक स्‍थलों पर थूकने को प्रतिबंधित किया गया है, ऐसे में इन महिलाओं की ‘हरकत’ ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है।