newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yakub Memon Grave Controversy: याकूब मेमन की कब्र को लेकर नया खुलासा, टाइगर मेमन से मिली थी धमकी, दो पूर्व ट्रस्टी का बड़ा बयान

Yakub Memon Grave Controversy: आपको बता दें कि जैसे ये खबर सामने आई थी क्रब को सजाया गया है उसको मजार की शक्ल दी गई है और चारों ओर लाइटनिंग की गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने याकूब मेमन की क्रब पर लगी लाइटनिंग को हटाया और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।

नई दिल्ली। मुंबई हमले का गुनहगार आतंकी याकूब मेमन की क्रब को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बड़ा कब्रिस्तान ट्रस्ट के दो पूर्व ट्रस्टी का बयान सामने आया है। दोनों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड की धमकी के बाद क्रब के चारों तरफ मार्बल लगाए गए। परवेज सरकारे और जजील नवराने के मुताबिक, साल 2021 में याकूब मेमन की क्रब पर कोई भी मार्बल नहीं था। लेकिन वक्फ बोर्ड और ट्रस्टी की मिलीभगत के बाद इसकी सजावट की गई। दोनों पूर्व ट्रस्टी के अनुसार मेमन परिवार की कोशिश थी कि याकूब मेमन की क्रब को बड़ा किया जाए। इतना ही नहीं इसके आसपास की तीन जनरल क्रबों को भी खरीदने की भी कोशिश की गई थी। कब्रिस्तान ट्रस्ट के दो पूर्व ट्रस्टी ने ये भी बताया कि उन्होंने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया था। जिसके बाद उन्हें पाकिस्तान में बैठे याकूब के भाई टाइगर मेमन के नाम से भी धमकी दी गई थी।

आपको बता दें कि जैसे ये खबर सामने आई थी क्रब को सजाया गया है उसको मजार की शक्ल दी गई है और चारों ओर लाइटनिंग की गई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने याकूब मेमन की क्रब पर लगी लाइटनिंग को हटाया और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। इसी बीच अब ट्रस्ट के दो पूर्व ट्रस्टी जुड़े एक शख्स ने अहम खुलासा किया है कि अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन की धमकी के बाद मेमन की क्रब को सजाया गया।

इसके अलावा याकूब मेमन की क्रब को लेकर करप्शन के भी आरोप लगे थे। करप्शन के आरोप वक्फ बोर्ड पर लगे थे। हैरान करने वाली बात ये है कि वक्फ बोर्ड उस वक्त नवाब मलिक के मंत्रालय के तहत था। इसके अलावा पूर्व ट्रस्टी ने वक्फ बोर्ड को लेटर भी लिखा था